Site icon SHABD SANCHI

Zeeshan Siddiqui Reaction : NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बेटे जीशान ने पोस्ट पर लिखा धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शहर को !

Zeeshan Siddiqui Reaction : मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने शनिवार को एक कहावत शेयर की। जीशान ने अपने एक्स अकाउंट पर इस कहावत के जरिए पिता की हत्या पर अफसोस जताया है। उन्होंने लिखा, ‘कायर अक्सर बहादुरों को डरा देते हैं, गीदड़ भी धोखे से शेर को मार देते हैं।’ इससे कुछ घंटे पहले जीशान सिद्दीकी ने एक पोस्ट पर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने लिखा था, ‘जो छिपा है वो सोता नहीं, न ही जो दिखाई देता है वो बोलता है।’ महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उस समय हंगामा मच गया, जब मुंबई की सड़कों पर तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर खुलेआम गोलियां बरसा दीं।

जीशान सिद्दीकी ने फडणवीस से की मुलाकात Zeeshan Siddiqui Reaction

आपको बता दें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से पांच लोगों को शुक्रवार को रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

हत्यारों के फोन में था ज़ीशान सिद्दीकी का फोटो। Zeeshan Siddiqui Reaction

इस बीच, मुंबई पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक के फोन में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की फोटो मिली है। पुलिस के मुताबिक, यह तस्वीर आरोपियों के हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए उनके साथ शेयर की थी। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बिश्नोई गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी के सलमान खान से करीबी संबंध थे। सलमान खान को पिछले कुछ सालों से बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही हैं।

Read Also : http://Maharashtra Assembly Election 2024 : सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह के घर दो घंटे चली बैठक, क्या आज हो सकता है ऐलान ?

Exit mobile version