Son killed father with an axe: अमझेरा पुलिस को झोपड़ी में लाश होने की खबर मिली थी. पुलिस को ये जानकारी मृतक हेमराज के बेटे आरोपी मुन्ना ने ही दी थी. उसने बताया कि उसके पिता काम करने सुबह खेत गए थे. लगभग 8 बजे मां उन्हें नाश्ता देने गई थी. वहां पिता की लाश पड़ी थी. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए टीम बनाई। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया ने बताया कि टीम ने हर एंगल से पड़ताल की. लेकिन कोई सुराख नहीं लग रहा था.
Son killed father with an axe: धार अमझेरा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर दी. हत्या की वजह पत्नी के सामने पिता द्वारा बेइज्जत करना था. इसके लिए आरोपी बेटे ने 20 दिन तक मोबाइल पर मर्डर के तरीके सर्च किए. बाद में जब कोई तरीका सही नहीं लगा तो उसने कुल्हाड़ी से पिता को काट डाला। यह वारदात बुधवार, 7 अगस्त की है. शुरूआती जांच में पुलिस को बेटे पर शक हुआ. जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कुबूल लिया। पुलिस के मुताबिक पत्नी के सामने बेइज्जती के अलावा आरोपी अपने पिता से बीमा के पैसे हड़पना चाहता था.
खेत की झोपड़ी में मिली थी लाश
अमझेरा पुलिस को झोपड़ी में लाश होने की खबर मिली थी. पुलिस को ये जानकारी मृतक हेमराज के बेटे आरोपी मुन्ना ने ही दी थी. उसने बताया कि उसके पिता काम करने सुबह खेत गए थे. लगभग 8 बजे मां उन्हें नाश्ता देने गई थी. वहां पिता की लाश पड़ी थी. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए टीम बनाई। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया ने बताया कि टीम ने हर एंगल से पड़ताल की. लेकिन कोई सुराख नहीं लग रहा था. इस बीच हेमराज के इकलौते बेटे मुन्ना की गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई. पुलिस को पता चला कि लगभग 4 महीने पहले ही आरोपी मुन्ना की शादी हुई थी. वह कोई काम-धंधा नहीं कर रहा था. जिसकी वजह से हेमराज आए दिन उसे ताने मारता था. तंग आकर मुन्ना ने एक महीने पहले
पुलिस के मुताबिक मुन्ना अपनी पत्नी को लेकर मजदूरी करने गुजरात जाना चाहता था. पैसे नहीं मिलने की वजह से वह नहीं जा पाया। पुलिस द्वारा जब आरोपी के फोन की हिस्ट्री खंगाली गई तो उसमें देखा गया उसने पिता को मारने के लिए 20 दिन तक मर्डर के अलग-अलग तरीके सर्च किए. आरोपी ने मोबाइल पर जहर देकर मारने और फांसी पर चढ़ाकर मारने के तरीके सर्च किए. कई वीडियो भी देखे, ऑनलाइन चाक़ू भी मंगवाया था. जब काम नहीं बना तो उसने कुछ दिन पहले जहर देकर पिता को मारने का प्लान बनाया।
लेकिन कोई प्लान सटीक न बैठने के कारण उसने 7 अगस्त की सुबह पिता को खेत जाते हुए देखा। उसने सोचा कि यह सही मौका है अपना काम पूरा करने का. वह भी खेत की ओर निकल गया और वहां जाकर पिता कि हत्या कर दी. तीन दिन तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि उसे ट्रेडिंग का बहुत शौक था. वह बहुत सारा पैसा कमाना चाहता था. इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. हेमराज के नाम पर 15 लाख का बीमा था. इसके लिए आरोपी अपने पिता को मारकर बीमा के पैसे हड़पना चाहता था.