Son dies due to father assault: मऊगंज जिले में युवक की मौत पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस रहस्य का खुलासा कर दिया है। दरअसल युवक की हत्या पिता ने ही की थी, वह पुत्र की गाड़ी खरीदने की जिद से परेशान था, मारपीट के दौरान पुत्र की मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज घटना का पुलिस ने करीब सात माह बाद खुलासा किया है। इस पूरे मामले में एक एएसआई की भी बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है।
दरअसल मऊगंज के वार्ड क्रमांक 10 निवासी रोहित गुप्ता पिता बाबूलाल का शव 7 अप्रैल को घर के अंदर लटकता मिला था, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के साक्ष्य सामने आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शव घर के अंदर लटकता मिला था। प्रथम संदेही के रूप में पिता को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो इस हत्याकांड का रहस्य सामने आया। आरोपी पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेची थी, जिससे पुत्र गाड़ी खरीदने की जिद पर अड़ा हुआ था, इस बात को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ था और पिता ने पुत्र के साथ मारपीट कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पिता ने शव को कमरे में लटका दिया। हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में एक एएसआई की भी बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है।
बताया गया है कि 7 माह पूर्व हुई इस हत्या के मामले में आई मेडिकल रिपोर्ट में शरीर में चोट होना चिकित्सकों द्वारा उल्लेख किया गया था। इसके बावजूद भी एएसआई द्वारा जांच रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए मामले को आत्महत्या में तब्दील कर दिया गया और जांच डायरी को खात्मे के लिए डीएसपी अंकित शुक्ला के समक्ष पेश किया गया जहां डीएसपी ने मेडिकल रिपोर्ट पढ़ने के बाद इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया। वहीं इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले एएसआई से जवाब तलब किया गया है।