Rewa News: मजदूर पिता बेटे के बढ़ते शौक को नहीं कर पाया पूरा, तो बेटे ने उठा लिया आत्मघाती कदम…

Son committed suicide for bike in Rewa

Son committed suicide for bike in Rewa: रीवा में एक नाबालिग ने गाड़ी का शौक पूरा नहीं होने पर जान दे दी। वह अपने पिता से फोर व्हीलर गाड़ी की मांग कर रहा था, जिसे पिता पूरा नहीं कर पाया और बेटे ने जहर निगल लिया। इस संबंध में मृतक शुभम साकेत के पिता मनोज साकेत ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है।

बताया गया है कि, बेटे ने किस्त में बाइक ली थी, लेकिन किस्त न चुका पाने के कारण कंपनी ने बाइक उठवा लिया। जिसके बाद बेटा नए साल में फोर व्हीलर गाड़ी की मांग करने लगा। जिसे न दिला पाने पर बेटे ने जहर का सेवन कर लिया। जिसका संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। मृतक की उम्र महज 17 साल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *