पुलिस द्वारा शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला के पति की मौत हो चुकी है. गांव में एक पुश्तैनी मकान है. इसमें महिला और उसका बेटा रहता है. दूसरे भाग में उसके जेठ का परिवार रहता है. इस मकान के बंटवारे को लेकर महिला और उसके जेठ के बीच झगड़ा चल रहा है. बताया गया कि महिला पर मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था.
यूपी के अलीगढ़ में एक व्यक्ति अपनी मां को जिंदा जला दिया। आरोपी बेटे ने थाने के सामने घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं जिस वक्त उसने अपनी मां के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई, उस समय पुलिसवाले भी वहां मौजूद थे. हालांकि पुलिस कर्मियों ने मिट्टी और कंबल डालकर किसी तरह महिला की जान बचाई लेकिन तब तक वह 80 %झुलस चुकी थी. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महिला का उसके जेठ से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने वह अपने बेटे के साथ थाने गई थी. बेटे ने अपने बड़े पिता के परिवार को फंसाने के लिए मां के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
पुलिस द्वारा शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला के पति की मौत हो चुकी है. गांव में एक पुश्तैनी मकान है. इसमें महिला और उसका बेटा रहता है. दूसरे भाग में उसके जेठ का परिवार रहता है. इस मकान के बंटवारे को लेकर महिला और उसके जेठ के बीच झगड़ा चल रहा है. बताया गया कि महिला पर मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था. मकान खाली करने के बदले महिला 10 लाख रूपए चाहती थी. लेकिन जेठ उसके लिए तैयार नहीं था. वह मात्र 5 लाख रूपए देने का बात कह रहा था. बढ़ते विवाद की वजह से महिला अपने बेटे के साथ थाने पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें-Jitan Sahni Murder : बिहार में ‘राष्ट्रपति शाशन’ की मांग, ‘नीतीश के इस्तीफे’ पर अटकी बात
इसी बीच अचानक बेटे ने मां के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. यह देखते ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़कर आग बुझाई। महिला को कंबल से ढंका। लेकिन पुलिस पूरी कोशिशों के बाद महिला का शरीर 80% तक जल गया. उसे तुरंत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया. कहा जा रहा है कि बेटे ने होने बड़े पिता और उनके परिवार को फंसाने के लिए मां को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.