Site icon SHABD SANCHI

MP: प्रदेश की हर सरकारी बिल्डिंग में लगेगा सोलर पावर प्लांट

MP NEWS

MP NEWS

मंत्री शुक्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ओमकारेश्वर का फ्लोटिंग सोलर प्लांट पूरी तरह से स्वदेशी है. इसकी पूरी मैन्युफैक्चरिंग इंदौर से हुई है. जब आइटम स्वदेशी होगा तो रेट में कमी आएगी मंत्री ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ओम्कारेश्वर का फ्लोटिंग सोलर प्लांट पूर्ण रूप से स्वदेशी है.

मध्यप्रदेश के नव करणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भोपाल में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से चर्चा की. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूल, कॉलेज से लेकर कलेक्टर, एसपी कार्यालय और मंत्रालयों सोलर एनर्जी से संचालित होंगे। इसके लिए नवकरणीय ऊर्जा विभाग काम कर रहा है. मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि अभी मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी से 7000 मेगावॉट तक उत्पादन हो रहा है. 8000 मेगावॉट और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच करार हुआ है. जिसमें हम 8000 मेगावॉट सोलर एनर्जी प्रोडक्शन का प्लान कर रहे हैं. छह-छह महीनों के अंतराल से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश दोनों राज्य इस ऊर्जा का उपयोग करेंगे।

मंत्री शुक्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ओमकारेश्वर का फ्लोटिंग सोलर प्लांट पूरी तरह से स्वदेशी है. इसकी पूरी मैन्युफैक्चरिंग इंदौर से हुई है. जब आइटम स्वदेशी होगा तो रेट में कमी आएगी मंत्री ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ओम्कारेश्वर का फ्लोटिंग सोलर प्लांट पूर्ण रूप से स्वदेशी है. उसमें एक कील भी विदेश से नहीं मगवाई गई है.

चंबल के बीहड़ों में लगेंगे सोलर प्लांट

मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश के चंबल क्षेत्र में बीहड़ जमीन है. हम उसमें लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरीके से सोलर प्लांट वहां स्थापित हो. लेकिन बीहड़ में थोड़ी सी टेक्निकल परेशानी है. उसको दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं. बहुत जल्दी भिंड में भी जगह चिन्हित हो जाएगी और बीहड़ क्षेत्र में सोलर प्लांट लगेंगे।

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी का प्रयास

नव करणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि 2028 तक हम 20000 मेगावॉट सोलर एनर्जी प्रोडक्शन के टारगेट को पाने का प्रयास कर रहे हैं. नव करणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अग्रणी बने इसके लिए मुख्यमंत्री जी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की सलाह से इस भी गंभीरता से मंथन कर इस ओर भी आगे बढ़ेंगे।

Exit mobile version