रीवा से दिल्ली जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ट्रेन से गिरकर मौत, नवस्ता के पास हुआ हादसा

Software engineer

Software engineer travelling from Rewa to Delhi dies after falling from train: रीवा से दिल्ली जा रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नवस्ता के समीप चलती ट्रेन से गिरने के कारण दुखद मृत्यु हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे हुई। मृतक की पहचान राहुल पांडे (उम्र 38-40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बहरहा के निवासी थे। राहुल रतहरा, रीवा में किराए के मकान में रहते थे और दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, राहुल पांडे रीवा-आनंद विहार ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे नवस्ता के पास वह अज्ञात कारणों से चलती ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।राहुल के भाई धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि उन्हें नवस्ता थाने से शाम 6-7 बजे के बीच घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें : रीवा में अवैध नर्सिंग होम पर बड़ी कार्रवाई, सजीवन हॉस्पिटल सीज, जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

गुटखा खाने की आदत और पूर्व में हुई सर्जरी भी कारण संभव

धर्मेंद्र पांडे ने आशंका जताई कि राहुल को गुटखा खाने की आदत थी, और हो सकता है कि वह थूकने के लिए ट्रेन के गेट पर आए हों और इसी दौरान उनका पैर फिसल गया हो। उन्होंने यह भी बताया कि एक साल पहले राहुल के पैर का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वह चलने में थोड़ा असहज महसूस करते थे। हालांकि, घटना के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। इस दुखद घटना से राहुल के परिजनों में गहरा शोक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *