Social organizations angry over DJ ban order in Rewa: रीवा कलेक्टर के डीजे पर प्रतिबंधात्मक आदेश को लेकर बवाल छिड़ गया है। इस पूरे मामले में सामाजिक संगठन अगस्त क्रांति मंच ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं कलेक्टर के आदेश को तुगलकी फरमान बताया है, साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम दोगुने उत्साह के साथ ढोल नगाड़े और डीजे पर हर साल की तरह ही त्योहार मनाएंगे।
पूरे मामले में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने कहा कि ‘एक तरफ भाजपा की सरकार और नेता जनता को बरगलाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं कि जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार। वहीं दूसरी तरफ होली में तानाशाही आदेश जारी कर रहे हैं। जिसमें यह तय किया जा रहा है कि हम त्योहार कैसे मनाएं। ऐसे आदेश को हम डस्टबिन में डालते हैं। उन्होंने कहा कि रीवा में हम सभी वर्षों से होली का त्योहार मनाते आए हैं। आज तक कभी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। लेकिन जिस तरह से हमें अपने त्योहार मनाने से रोका जा रहा है और उन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। हम किसी भी सूरत में उन्हें मानने वाले नहीं है। प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देना चाहते हैं कि हमारे होली के त्योहार में खलल डालने की कोशिश ना करें। उधर होली को लेकर एसपी विवेक सिंह ने कहा कि होली पर अधिकांश लोग शांतिपूर्वक त्योहार मनाते हैं। केवल एक प्रतिशत लोग ही उत्पाद करते हैं। जिन पर पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी।