New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में अब तक 18 लोगों ने गंवाई अपनी जान, सिलसिला जारी

New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ देखने वालों के लिए एक भयावह मंजर था नई दिल्ली के प्लेटफार्म 14 और 15 पर मौत तांडव कर रही थी और काल ने 14 महिलाओं समेत 18 लोगों को अपने आगोश में ले लिया , जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर हुई। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण यह हादसा हुआ। इस भीड़ में ज्यादातर लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है।

इस घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू। New Delhi Railway Station Stampede

रेलवे ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह देव ने कहा, “हमने जांच शुरू कर दी है। हम सभी साक्ष्यों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सीसीटीवी फुटेज भी देखी है। हम प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लेंगे। सभी तरह के साक्ष्यों की जांच के बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को दी जाएगी।

अधिकांश मरीजों के निचले अंगों में चोटें | New Delhi Railway Station Stampede

एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीजों के निचले अंगों में चोटें हैं और कुछ को हड्डियों में चोटें हैं। चार लोगों को निगरानी में रखा गया है और बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। अधिकांश मरीजों की हालत स्थिर है। सूत्रों के मुताबिक, 15 डॉक्टरों की टीम घायल मरीजों की देखभाल कर रही है।

कैसे हुआ हादसा? रेलवे अधिकारी ने बताई वजह

आपको बता दें रेलवे ने इस भगदड़ की असल वजह बताई है दरअसल उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी Himanshu Upadhyay ने कहा, “कल जब यह दुखद घटना हुई, तब पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति भी उसी प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। बस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की तरफ आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर नीचे गिर गया और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी।

Read Also : New Delhi Railway Station Stampede : दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार में अलर्ट, Vikaramshila Express रद्द, 300 से अधिक टिकट कैंसिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *