Why Bharti Singh does not want to go to Maha Kumbh: महाकुंभ महज एक उत्सव नहीं, बल्कि आस्था, आध्यात्म और मानवता का दिव्य संगम है। महाकुंभ मेला सनातन धर्म की आस्था और एकता का प्रतीक है। कहा जाता है कि हिमालय की ऊंचाइयों पर पवित्र एकांत में ध्यान और तपस्या में लीन रहने वाले ऋषि-मुनि भी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में इस समागम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आते हैं। कुंभ भारत के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का प्रतीक है, जो भारत के गौरवशाली अतीत की सबसे प्राचीन लेकिन आज भी जीवंत परंपराओं में से एक का प्रतिनिधित्व करता है, जो पूर्व वैदिक काल से चली आ रही है। इस बार कई बड़ी हस्तियां भी गंगा स्नान करने महाकुंभ पहुंचीं। हालांकि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) महाकुंभ में जाने से बचती नजर आ रही हैं। जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है कि वह महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं।
ये भी पढ़े: Karan Veer Mehra ने की Chum Darang की तारीफ, कहा ‘मेरे लिए अनोखी शख्सियत…’
भारती सिंह ने बताई वजह
गौरतलब है कि, कुछ समय पहले महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई थी। अब कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने इस घटना का जिक्र किया है और बताया है कि उन्हें डर लग रहा है। मीडिया से बात करते हुए उनसे पूछा गया कि क्या वह जल्द ही महाकुंभ जाएंगी? इस पर भारती कहती हैं, ‘बेहोश होकर मरने के लिए, या बिछड़ने के लिए? मैं वहां से आए दिन ऐसी दुखद खबरें सुनती हूं और मैं अपने बेटे के साथ वहां जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती।’ भारती (Bharti Singh) के इस वीडियो को इंस्टेंटबॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है।
महाकुंभ में जा चुके हैं ये सितारे
बता दें, प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है, जिसमें 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। भारती सिंह (Bharti Singh) ने जिस घटना का जिक्र किया है, वह मौनी अमावस्या पर शाही स्नान से पहले जनवरी में हुई थी। जानकारी के अनुसार सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि भगदड़ के कारण मरने वालों की संख्या 30 है। इस बार महाकुम्भ में अदा शर्मा, मिलिंद सोमन, कबीर खान, रेमो डिसूजा, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, ममता कुलकर्णी, अनुपम खेर जैसे कई सितारे महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज गए हैं।