वेदर न्यूज। पहाड़ो पर हो रही बर्फवारी और ठड़ हवाएं चलने से उत्तर-भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में तापमान का पारा तेजी के साथ लुढ़क रहा है। जिससे मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में ठिठुरन भरी ठंड ने दस्तक दे दिया है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अगले 3 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
एमपी के इन जिलों में पड़ेगी शीतलहर
मध्यप्रदेश ठिठुर भरी ठंड के बीच भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट है। रविवार रात को 10 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इंदौर और भोपाल में बीती तीन रातों से यह 9 डिग्री के नीचे चल रहा है। मध्यप्रदेश के महानगरों में गिरते तापमान पर नजर दौड़ाई जाए तो राजधानी भोपाल में रात का तापमान 8.8 डिग्री और इंदौर में 7.9 डिग्री रहा। ग्वालियर में 10.5 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और जबलपुर में पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उमरिया, बैतूल, रीवा का लुड़का पारा
रविवार-सोमवार की रात में सबसे कंम इंदौर में 7.9 डिग्री एवं भोपाल में 8.8 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया हैं। उमरिया में 8.5 डिग्री, बैतूल में 9 डिग्री, रीवा में 9.1 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 9.5 डिग्री, छिंदवाड़ा में 9.6 डिग्री तापमान रहा। इसी तरह मंडला में 10.1 डिग्री, गुना-शिवपुरी में 11 डिग्री, दमोह-सतना में 11.2 डिग्री, सीधी में 11.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 11.5 डिग्री, दतिया में 11.6 डिग्री, रतलाम में 12 डिग्री, धार में 12.1 डिग्री, सागर में 12.6 डिग्री, खजुराहो में 13 डिग्री, नरसिंहपुर, खरगोन-नर्मदापुरम में 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पचमढ़ी में इन सभी शहरों से ज्यादा 14.2 डिग्री रहा।

