Site icon SHABD SANCHI

पहाड़ों पर हिमपात, उत्तर-भारत समेत एमपी में गुलाबी ठंड की दस्तक, 17 साल बाद अक्टूबर में लुढ़का पारा

वेदर न्यूज। पहाड़ों पर शुरू हुई हिमपात का असर उत्तर-भारत समेत मध्यप्रदेश में देखा जा रहा और गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दिया है। जिस तरह से बर्फबारी शुरू हुई है और हवाओं का रूख नजर आ रहा है। उससे माना जा रहा है कि इस वर्ष दीपावली पर्व पर ठंड का जोर रहेगा और लोगो को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ सकता है।

लुढ़का पारा

जिस तरह से इस वर्ष जोरदार मानसूनी बारिश हुई है, उससे माना जा रहा है कि ठंड का भी जोर रहेगा। जानकारों का कहना है कि राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में ठंड की इस तरह से शुरूआत तकरीबन 17 सालों बाद हो रही है। जब अक्टूबर में तापमान 18 डिग्री पर आया है। उधर इंदौर और राजगढ़ तो पचमढ़ी से ज्यादा ठंडे नजर आ रहे हैं। शाम होते ही गुलाबी ठंडक का अहसास होने लगा है।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

जो खबरें आ रही है उसके तहत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा हैं। मध्यप्रदेश के उत्तरी इलाके में हल्की ठंड ने इलाके को घेर लिया है। उपरी हवाएं प्रदेश को ठंडा कर रही हैं। मौसम विभाग अनुसार जम्मू-कश्मीर में सामान्य सीजन की अपेक्षा 22 दिन पहले ही बर्फबारी शुरू हो गई है। पहाड़ों से नीचे मैदानी इलाकों की तरफ ठंडी हवाओं ने रूख किया और मप्र का ग्वालियर चंबल क्षेत्र में ठंड का असर है।

मानसून की लगभग विदाई

जिस तरह से मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 10 अक्टूबर के बाद मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। उसका असर भी देखा जा रहा है, हांलाकि कुछ क्षेत्रों में हल्के-फुल्के बादल नजर आ रहे है और छुटपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि ज्यादातर हिस्सों में बादल साफ हो गया और अच्छी धूंप निकल रही है, वही बर्फीली हवा के चलते मौसम में बदलाव के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में लोगो को अब सावधान रहने की जरूरत है, क्योकि लापरवाही ठंड में आपकी सेहत को प्रभावित कर सकती है।

Exit mobile version