MP Board 10th Result 2024: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं दोनों का रिज़ल्ट एक साथ जारी किया है. प्रदेश भर में इस बार कुल 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राओं ने परीक्षा थी. जिसमें दसवीं में रीवा के स्नेहा ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
Rewa Ki Topper: मध्य प्रदेश परीक्षा मंडल ने 24 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. प्रदेश भर से लाखों विद्यार्थियों द्वारा महीने भर किया जा रहा इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश में कई विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जिसमें से रीवा शहर की स्नेहा पटेल, पिता धीरमणि पटेल ने 10वीं कक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. बता दें कि स्नेहा को 500 अंको की परीक्षा में 493 नंबर मिले हैं.
रीवा की इंडियन एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा स्नेहा शहर ने अनंतपुर क्षेत्र की रहने वाली हैं. वहीं मंडला जिले के नैनपुर की अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है. अनुष्का को 500 अंकों में 495 अंक मिले। उनकी इस उपलब्धि पर बता दें कि इस बार भी दसवीं कक्षा में लड़कियां ही टॉपर रही. साल 2019 से 2024 तक यही सिलसिला जारी है. प्रदेश भर में इस बार कुल 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राओं ने परीक्षा थी. जिसमें दसवीं में रीवा के स्नेहा ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
दो सालों में प्राइवेट स्कूल सरकारी से बेहतर
10वीं रिजल्ट में यदि पिछले 5 सालों की स्थिति देखी जाए तो साल 2023 और 2022 में प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट प्रतिशत अधिक रहा. इससे पहले सरकारी स्कूल बेहतर रिजल्ट दे रहे थे. इसमें साल 2019 में जहां सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 62.05 प्रतिशत रहा तो प्राइवेट स्कूलों का प्रतिशत 60.07 रहा. इसी तरह साल 2023, 2022 में सरकारी स्कूल का रिजल्ट क्रमशः 61.77 और 55.4 प्रतिशत रहा तो प्राइवेट स्कूलों का प्रतिशत इस बार 66.06 और 69.48 रहा.