Snake Island: सांपो से भरा एक ऐसा आइलैंड , जहां से वापस लौटना काफी मुश्किलअगर आप भी सांपो को पसंद करते हैं. तब आपको snake island के बारे में जरूर पता होगा। यह ब्राज़ील के तट के निकट है. यहां आपको सबसे जहरीले प्रजाति के सांप देखने को मिल जायेंगे।
यह आइलैंड बेहद खतरनाक सांपो से भरा हुआ है.यहाँ गोल्डन लैंसहेड (Golden lancehead ) जैसे सांप मौजूद है. जो इस द्वीप को लोगो की पहुंच से दूर करता है. आज भी कोई यहाँ घूमने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. इस खतरनाक आइलैंड को कई लोग क्यूइमाडा ग्रांडे के नाम से भी जानते हैं।
क्यों कहा जाता है मौत का आइलैंड
यह ऐसा आइलैंड है जहां कोई भी जानें की हिम्मत नहीं जुटा पता है. कई लोग इस आइलैंड में अपनी जान गवां चुके है. इस island को आज से नहीं बल्कि कई वर्षो से से मौत का आइलैंड कहा जाता है.ये साओ पाउलो से केवल 90 मील की दूरी पर है. द्वीप पर लोग नहीं जा सकते. ब्राजील की नौसेना ही यह तय करती है कि आइलैंड पर किसे जाने की इजाज़त दी जाए, ताकि अपनी सुरक्षा के साथ साँपो की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.
आइलैंड में मौजूद सांपो की प्रजातियां
इस आइलैंड में कई प्रकार के सांप मौजूद है. इनमें से कुछ इतने खतरनाक है की अगर कोई इंसान उनके संपर्क में आ जाये तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती है. आपको बता दे कि इस आइलैंड ने सैकड़ो की संख्या में सांप मौजूद है. कहा जा रहा है की यहाँ सांपो की संख्या लगातार बढ़ रही हैं।
इस आइलैंड पर जाएं और सांप से आमना सामना न हो ये हो नहीं सकता. यहां प्रति वर्ग मीटर पर 5 सांप मौजूद हैं. यहां खतरनाक सांपों की आबादी इतनी है कि पक्षी भी यहाँ आने से डरते हैं। यहाँ के सांपो का मुख्य खाना पक्षी