Site icon SHABD SANCHI

रीवा में कार सहित नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ तस्कर पकड़ाए

cough syrup

cough syrup

Smugglers caught with a large consignment of intoxicating cough syrup along with a car in Rewa: मेडिकल नशे का गढ़ बनते जा रहे रीवा जिले में फिर नशीली सिरप की खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने रायपुर कर्चुलियान के जोगिनहाई टोल प्लाजा के पास कार से 1162 शीशी नशीली सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह चंदेल और एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे पर प्रहार अभियान के तहत की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में नशीली सिरप की बड़ी खेप लाई जा रही है।

जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने डीएसपी उदित मिश्रा व हिमाली पाठक के नेतृत्व में समान थाना प्रभारी विकास कपीस, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा और गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीम गठित की। जिसके बाद जोगिनहाई टोल प्लाज़ा के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से पांच प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में कार सवार कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आरोपी नशीली सिरप बनारस से रीवा ला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में वीरेंद्र कुमार नामदेव, रवि साकेत और अनिल साकेत शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कई अन्य तस्करों के नाम भी बताए हैं।

Exit mobile version