Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में लाखों की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो वाहन जब्त

Mauganj

Mauganj

Smuggler arrested with illegal liquor worth lakhs in Mauganj: मऊगंज जिले में हनुमना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ किया है। 29 जून की रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पारदेश्वर मंदिर के पास एक बोलेरो वाहन से करीब 359 लीटर अवैध शराब जब्त की। इसकी कीमत 1 लाख 73 हजार रुपये आँकी गई है।

साथ ही, 10 लाख रुपये कीमत की बोलेरो भी जब्त की गई। थाना प्रभारी अनिल काकडे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 35 पेटी देशी प्लेन मदिरा, 3 पेटी जिनियस शराब और 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन चालक राकेश गुप्ता, निवासी हनुमना को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में राकेश ने खुलासा किया कि वह यह शराब उत्तर प्रदेश के कोरांव से बिक्री के लिए ला रहा था, लेकिन उसके पास शराब के वैध दस्तावेज नहीं थे।

Exit mobile version