अपने करियर का 95वां मैच खेल रहीं मंधाना (SMRITI MANDHANA) इस मैच में टीम की कमान संभाल रही थीं।
RAJKOT: भारतीय महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड से भिड़ी थी। इस मैच में भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना(SMRITI MANDHANA) ने शानदार प्रदर्शन किया। लाजवाब बैटिंग के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 वनडे रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनी हैं।
29 गेंदों में 41 रन बनाए
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाली दुनिया की 15वीं बल्लेबाज बनीं। अपने करियर का 95वां मैच खेल रहीं मंधाना (SMRITI MANDHANA) इस मैच में टीम की कमान संभाल रही थीं। आपको बता दें, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था। उनकी जगह मंधाना को टीम की कमान सौंपी गई है।
वनडे में SMRITI MANDHANA ने 4000 रन पूरे किए
28 साल की इस भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में अपने 4000 रन पूरे किए हैं। मिताली राज के बाद ऐसा करने वाली वह दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी के नौवें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। वनडे फॉर्मेट में मंधाना के नाम 29 अर्धशतक और नौ शतक हैं।
यह भी पढ़ें- ICC POINTS TABLE: पंत की बल्लेबाजों के टॉप-10 में वापसी, यश्स्वी हुए जायसवाल!
SMRITI MANDHANA के जैसे और भी सितारे
इसके अलावा हरमनप्रीत कौर का योगदान भी काफी अहम रहा है। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 141 मैचों में 3,803 रन बनाए हैं। ये सब भारतीय महिला क्रिकेट के लिए गर्व की बात है कि इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। भारत की कोशिश आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की होगी।