इंदौर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टूट गई है; स्मृति ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर शादी रद्द होने की पुष्टि की है और पलाश ने भी मूव ऑन करने की बात कही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है, हालांकि यह शादी उनके पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण पहले टाल दी गई थी और अब पलाश ने सोशल मीडिया पर रिश्तों को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।
शोसल मीडिया में दी जानकारी
पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वे इस रिश्ते से आगे बढ़ रहे हैं और इस मुश्किल समय में सकारात्मक रहना चाहते हैं। शादी टलने के बाद से ही कई अफवाहें चल रही थीं, जिनमें पलाश पर धोखेबाजी के आरोप और सोशल मीडिया पर चौट वायरल होने की बातें शामिल थीं, लेकिन अब मंधाना के बयान ने इन सभी अटकलों को खत्म कर दिया है। मंधाना ने कहा है कि उनका पूरा फोकस अब क्रिकेट और देश के लिए खेलने पर रहेगा, और वह चाहती हैं कि उनके और उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।
23 नवंबर को होनी थी शादी
ज्ञात हो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को शादी होनी थी, हल्दी और मेंहदी आदि की रस्में भी 22 नवंबर को पूरी हो गई थी, लेकिन 23 नवंबर की अल सुबह ही स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण यह शादी टाल दी गई थी। माना जा रहा था कि यह जोड़ा शादी के लिए जल्द ही नई डेट का ऐलान करेगा, लेकिन उससे हट कर अब खबर आ रही है।
स्मृति मंधाना ने लिखा
मुझे यह स्पष्ट करना होगा की यह शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यही समाप्त करना चाहूती हूं, और आप सभी से यही करने की विनती करती हूं।
पलाश ने लिखा
मैंन अपने जिंदगी में आगे बढ़ने और निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है। यह जीवन का सबसे मुश्किल दौर है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
