संगाली। महाराष्ट्र के सांगली में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के शादी समारोह को रोक दिया गया है। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल शादी रोका गया है। यह निणर्य स्वयं स्मृति ने अपने पिता की अचानक से तबियत बिगड़ जाने के चलते ली है। उन्होने कहा है कि जब तक उनके पिता ठीक नही हो जाते है वे फिलहाल शादी कार्यक्रम आयोजित नही करेगी। इस खबर से फैंस और परिवार दोनों ही सदमे में हैं।
दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ी तबियत
जो खबरें आ रही है उसके तहत रविवार की सुबह स्मृति के पिता को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद परिवार ने तुरंत सभी कार्यक्रम रोक दिए। चिकित्सा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शादी की तारीख फिलहाल के लिए आगे बढ़ा दी गई है। इंदौर के रहने वाले पलाश मुछाल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना की शादी से पहले सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में संगीत हुआ था।
शादी के चल रहे थें समारोह
ज्ञात हो कि स्मृति मंधाना के प्री-वेडिंग फंक्शन्स से कई खुशियों भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। खासतौर पर उनकी संगीत सेरेमनी का एक वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में है, जिसमें स्मृति ने पलाश मुछाल के लिए एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया। शादी के आयोजनों में दोनों परिवारों के सदस्य, करीबी दोस्त और स्मृति की टीम इंडिया की साथी खिलाड़ी जुटे हुए हैं।
5 साल बाद हो रहा था विवाह
जानकारी के तहत मुंबई में स्मृति मंधाना और पलाश की मुलाकात 2019 में हुई थी। दोनों की यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वे दोनों अब अपने इस प्यार पर पूरी तरह से मोहर लगाते हुए शादी करने जा रहे थें और रविवार को शादी समारोह था, लेकिन स्मृति के पिता की तबियत खराब हो जाने के कारण फिलहाल शादी समारोह रोक दिया गया है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची को पेज फॉलो करें और अपडेट करें।
पेज: @shabdsanchi

