Smriti Mandhana Boyfriend Palash Muchhal: कौन है महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड जानिए उनकी नेटववर्थ

Smriti Mandhana Boyfriend Palash Muchhal

Smriti Mandhana Boyfriend Palash Muchhal: क्रिकेट के मैदान में अपने शानदार शॉट से करोड़ों दिलों की धड़कन बनी स्मृति मंधाना हाल ही में फिर से एक बार चर्चा में है और इस बार वे क्रिकेट नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां, स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की जोड़ी इस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी हाइलाइटेड है। दोनों के रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से अफवाह उड़ रही थी परंतु हाल ही में जो तस्वीरें सामने आई है उसने इन अफवाहों को पुष्टि में बदल दिया है जिससे यह साफ पता चलता है की स्मृति मंधाना म्यूजिक इंडस्ट्री के यंग टैलेंट पलाश मुछाल को डेट कर रही हैं।

Smriti Mandhana Boyfriend Palash Muchhal
Smriti Mandhana Boyfriend Palash Muchhal

पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना रिलेशनशिप ( palash muchhal aur smriti mandhana relationship)

बता दे हाल ही में स्मृति मंधाना भारत-इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी। तभी अचानक पलाश मुछाल लंदन पहुंच गए और वहां उन्होंने उन्हें एक शानदार बर्थडे सरप्राइज दिया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी काफी सारी तस्वीरें भी वायरल हुई। हालांकि पलाश के अचानक से आने पर स्मृति मंधाना काफी चौक गई और सोशल मीडिया पर फैन्स भी काफी रोमांटिक हो गए लेकिन इतना स्पष्ट हो गया कि यह दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं।

कब से हैं दोनों एक साथ (smriti mandhana dating palash muchhal)

सूत्रों की माने तो स्मृति और पलाश पिछले कुछ सालों से एक दूसरे के बेहद करीब है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती से शुरू हुई यह कहानी धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि दोनों ने कभी भी पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। परंतु हाल ही में स्मृति मंधाना के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट और फोटो से यह स्पष्ट पता चलता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए ढेर सारा प्यार भी नजर आ रहा है। यहां तक की सोशल मीडिया पर फैन्स को इन दोनों की केमिस्ट्री भी बहुत ही प्यारी लग रही है।

और पढ़ें: विक्रांत मैसी जल्द ही दिखाई देंगे श्री श्री रविशंकर की भूमिका में

बात करें इन दोनों के पारिवारिक रिश्तों की तो दोनों के परिवार इस रिश्ते को लेकर काफी सकारात्मक है। स्मृति मंधाना हमेशा से एक पारिवारिक लड़की रही हैं वह हर फैसले में अपने परिवार की सलाह को हमेशा तवज्जो देती है। वहीं पर पलाश मशहूर सिंगर पलक मुछाल के भाई हैं दोनों ही बेहद भावुक कलाकार माने जाते हैं। ऐसे में यदि इन दोनों का रिश्ता आगे बढ़ता है तो इतना स्पष्ट है कि परिवारों का साथ इन दोनों को जरूर मिलेगा।

इन दोनों ने अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है, परंतु जिस तरह से एक दूसरे के साथ सहज, खुश और खुले दिखाई दे रहे हैं उससे यह कहना मुश्किल नहीं कि शायद आने वाले समय में दोनों अपने रिश्ते को एक नया नाम दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *