Smriti Irani Highly Paid Tv Actress: स्मृति ईरानी का 2000 पर एपिसोड से लेकर 14 लाख पर एपिसोड का सफर

Smriti Irani Highly Paid Tv Actress

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी का रिबूट 29 जुलाई 2025 को प्रसारित होने वाला है। यह सीरियल स्टार प्लस पर 10:30 बजे से ऑन एयर होगा। साथ ही इसे जिओ हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीजन 2 में केवल 150 एपिसोड की ही श्रृंखला होगी जिसमें दर्शकों को एक बार फिर से स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय को साथ में देखने का मौका मिलेगा। बता दे इस सीजन 2 के लिए स्मृति ईरानी (smriti irani kyunki saas bhi kabhi bahu thi fees) एक एपिसोड का 14 लाख रुपए चार्ज कर रही है जी हां 2000 रुपए पर एपिसोड लेने वाली स्मृति ईरानी अब पर एपिसोड 14 लाख रुपए की कीमत एकता कपूर से ले रही है।

Smriti Irani Highly Paid Tv Actress
Smriti Irani Highly Paid Tv Actress

5 वर्षो तक लगातार रहीं ITA की बेस्टलीडिंग एक्ट्रेस

तुलसी वीरानी का रोल निभाने वाली स्मृति ईरानी को इस सीरियल में देश भर में पहचान दिलाई थी। इस भूमिका में उन्हें लगातार 5 वर्ष के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी से भी अवार्ड मिला। यहां तक की कई वर्षों तक इंडियन टेली अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस लीड रोल का भी अवार्ड स्मृति ईरानी के नाम हुआ। हालांकि इस दौरान स्मृति ईरानी को कई कड़वे अनुभव भी हुए और उन्हें डिलीवरी की वजह से शो से निकाल भी दिया गया। परंतु स्मृति ईरानी का एक्ट्रेस से लेकर पॉलिटिशियन तक का सफर इसी की वजह से आगे बढ़ पाया।

कैसा रहा स्मृति ईरानी का संघर्ष

देखा जाए तो उन्होंने इंदिरा गांधी म्यूजियम के पास एक फूड चेन में बर्तन धोने के काम से शुरुआत की जहां उन्हें 1800 रुपए मासिक तनख्वाह मिलती थी। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग का काम किया। मॉडलिंग से सीरियल और सीरियल से सीधा पॉलिटिक्स जहां वे राज्य सांसद ,लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री भी बनी और अब एक बार फिर से क्योंकि साथ भी कभी बहू थी के साथ में टीवी शोज में वापसी कर रही है।

और पढ़ें: वाणी कपूर असफलता के पीछे सफलता की कहानी

बात करें इस मूर्ति ईरानी की नेटवर्थ ( networth of smriti irani) की तो स्मृति ईरानी की नेटवर्थ वर्तमान में 17.57 करोड़ बताई जा रही है। हालांकि स्मृति ईरानी के नाम पर कई मूवेबल एसेट और इमूवेबल असेट्स भी है । परंतु रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 18 करोड़ के आसपास है। हालांकि वर्तमान में स्मृति ईरानी क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक एपिसोड के लिए 14 लाख की फीस ले रही है जो कि भारतीय इतिहास में सबसे अधिक फीस है और यहां उन्हें करीब 150 एपिसोड में काम करना होगा।

कुल मिलाकर लगभग 2 दशक के बाद स्मृति ईरानी 29 जुलाई 2025 से टीवी धारावाहिक क्योंकि साथ भी कभी बहु थी रीबूट (kyunki saas bhi kabhi bahu thi reboot) में वापसी करने वाली है। अब देखना यह होगा कि क्या दर्शके स्मृति ईरानी को तुलसी वीरानी के रोल में एक्सेप्ट कर पाएंगे या तुलसी वीरानी के रोल में खुद स्मृति ईरानी न्याय कर पाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *