India vs Bangladesh : 40 गेंदों में धुआंधार शतक, विजयादशमी पर संजू सैमसन का धूम धड़ाका, सूर्या का रिकॉर्ड तोड़ डाला

India vs Bangladesh : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शतक जड़ दिया है। संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में शतक जड़ा। संजू इस सीरीज में बतौर ओपनर खेल रहे हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संजू ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू के बल्ले से निकला यह पहला शतक है। वे 47 गेंदों में 111 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए।

शतकीय पारी खेलकर संजू ने अपने 4 शतक पूरे किए। India vs Bangladesh

संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल में यह भले ही पहला शतक हो, लेकिन वे इससे पहले टी20 में तीन शतक जड़ चुके हैं। दूसरे ओवर में संजू ने तस्कीन अहमद के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार चौके जड़े। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 22 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। संजू ने 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया।

संजू ने 9 साल के करियर में 33 मैच खेले। India vs Bangladesh

संजू सैमसन ने 2020 में अपना दूसरा मैच खेलने का मौका मिला। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 33वां मैच है। यानी 9 साल के करियर में संजू ने सिर्फ 33 मैच ही खेले हैं। सैमसन ने पारी के दूसरे ओवर में ही अपना आक्रामक रूप दिखाया और तस्कीन अहमद की गेंद पर लगातार चार चौके लगाकर अपने इरादे जता दिए कि आज वह किस इरादे से मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने इस अंदाज को आगे भी जारी रखा और अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी जारी रखी।

उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के भी लगाए. वह 29 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद रिशद हुसैन गेंदबाजी करने आए। लेग स्पिनर के खिलाफ पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद संजू ने लगातार 5 छक्के जड़े। इस ओवर के बाद उनका स्कोर 35 गेंदों में 92 रन हो गया। 13वें ओवर में उन्होंने मेहदी हसन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

दस ओवर में टीम का स्कोर 150 रन पर पहुंच गया। India vs Bangladesh

सूर्या और सैमसन की जोड़ी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 4.2 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों छोर से आक्रामक होकर इस जोड़ी ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। यह क्रम इसके बाद भी जारी रहा और इस जोड़ी ने 7.1 ओवर में टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया, जो कि टीम इंडिया का टी20आई में सबसे तेज गति से 100 रन पूरे करने का नया रिकॉर्ड है। इसके बाद भारतीय टीम ने 150 रन का आंकड़ा 10 ओवर में पार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *