गोधरा। घर में आग लगने से ऐसा जहरीली धुंए का गुबार उठा कि एक परिवार के 4 लोग मौत की नींद सो गए। यह घटना गुजरात के गोधरा से सामने आ रही है। गुरूवार की आधी रात को यह घटना घटी है। जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई और सोफा आदि से निकला हुआ धुंआ कमरें में भर गया। बताते है कि कमरें में लगी कांच की खिड़की बंद होने से धुंआ बाहर नही निकल पाया और यह हादसा हो गया।
बड़े बेटे की होनी थी सगाई
जानकारी के तहत घर में सगाई कार्यक्रम की खुशीयों में पूरा परिवार लगा हुआ था। सगाई कार्यक्रम की रात को पूरी तैयारियां की गईं। सुबह उन्हें वापी कार्यक्रम के लिए जाना था, लेकिन आग लगने से उठे जहरीले धुएं ने 50 साल के कमलभाई दोशी, 45 साल की उनकी पत्नी देवलबेन, 24 साल का बड़ा बेटा देव और 22 साल का छोटा बेटा राज की धुंआ के चलते दम घुटने से मौत हो गई।
पड़ोसियों ने सुबह घर से धुआं उठता देखा
जानकारी के तहत पड़ोसियों ने सुबह घर से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। दोशी परिवार गोधरा के ‘वर्धमान ज्वेलर्स’ के कारण काफी जाना-पहचाना था। जिस घर से आज देव दोशी को सगाई के लिए जाना था, उसी घर से चारों सदस्यों की अर्थियां निकली। इस घटना से हर कोई हैरान है और मातम छाया हुआ है।
