Site icon SHABD SANCHI

Smog vs Fog: धुंध और कोहरे में क्या अंतर होता है?

fog and mist

fog and mist

नवंबर की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की तरह लगने स्मॉग के साथ हुई है. पंजाब से लेकर उत्तर भारत तक यही आलम है. हर ठंड आने के साथ देश का ये इलाका स्मॉग की मार से पॉल्यूशन का स्तर बढ़ जाता है. स्मॉग दरअसल खतरनाक है और इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

फिलहाल मौसम बदलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता दिख रहा है. सुबह भी शुरुआत अजीबोगरीब स्मॉग के साथ होती है, जो धूप को निकलने नहीं देतीसाथ ही आसमान से लेकर जमीन तक ऐसी घनी चादर फैलाती है कि सांस लेना दुर्भर हो जाता है.Delhi-NCR में तो ये सुबह के बाद ये और घनी होने लगती है. दूर की चीजों की विजिबिलिटी पर ये प्रभाव डालती है और वो सारी चीजें स्मॉग की चादर के पीछे छिप सी जाती हैं.

ये धुंध सर्दियों के कारण होने वाली प्राकृतिक धुंध यानी कोहरा नहीं, बल्कि स्मॉग है. हर साल ठंड आते ही स्मॉग से हमारा सामना होता है. जानिए, आखिर ये स्मॉग है क्या बला?

स्मॉग’ है क्या

What is smog hindi: स्मॉग शब्द का इस्तेमाल 20वीं सेंचुरी की शुरुआत से हो रहा है. यह शब्द अंग्रेजी के दो शब्दों ‘स्मोक’ और ‘फॉग’ के मेल से बना है. आमतौर पर जब ठंडी हवा किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर पहुंचती है, तब धुंध बनता है. कोल्ड एयर भरी होती है इसलिए वह रेसिडेंसियल एरिया की गर्म हवा के नीचे एक परत बना लेती है. तब ऐसा लगता है जैसे ठंडी हवा ने पूरे शहर को एक कंबल की तरह लपेट लिया है.

स्मॉग बनने का दूसरा बड़ा कारण है पोलुशन. इन दिनों हर बड़ा शहर एयर पॉल्यूशन से जूझ ही रहा है. कहीं उद्योग, धंधों और गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ तो कहीं चिमनियां, सब मिलकर हवा को पॉल्यूट कर रहीं हैं.

कैसे बनता है स्मॉग?

How is smog formed in hindi: ये प्रदूषित हॉट एयर हमेशा ऊपर की ओर उठने की कोशिश करती है और थोड़ी ही देर में वह किसी ढक्कन की तरह हो जाती है जिससे कुछ ही समय में हवा की इन दोनों गर्म और ठंडी परतों के बीच गतिविधियां रुक जाती हैं. इसी खास ‘उथल पुथल’ के कारण धुंध बनता है. यही कारण है कि गर्मियों के मुकाबले ठंड के मौसम में स्मॉग ज्यादा आसानी से बनता है.

कोहरा क्या होता है?

What is fog in Hindi: FOG को इंडिया में कोहरा और धुंध के आलावा कुहासा, कुहरा, गर्द और कई नामों से जाना जाता है. कोहरा का मतलब होता है धरती से ठीक ऊपर हवा में पानी और मिट्टी के टुकड़ों का मिश्रण जिसके कारण विजिबिलिटी काम हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें नमी होती है.

पराली भी है एक वजह

पंजाब में हर साल इस समय एक करोड़ टन भूसा खेतों में जला दिया जाता है, हालांकि इसे कानूनन जुर्म माना जाता है. बावजूद इसके हर साल गैरकानूनी तरीके से क‍िसान इसे जला देते हैं. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हर साल किसानों को इसके लिए जागरूक किया जाता है. लेकिन उसका खास असर नहीं होता. नासा की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में हर साल जलाई जाने वाली पराली की वजह से और हवा की गति में गिरावट से एयर लॉक के हालात हो जाते हैं. यानी इससे होने वाला प्रदूषण स्मॉग में बदल जाता

ये कारण भी हैं जिम्मेदार

पराली के अलावा एनसीआर में प्रदूषण के कई दूसरी वजह भी है, निर्माण कार्यों से फैल रही जबरदस्त धूल, वाहनों के धुएं और चिमनियों के धुएं से ज्यादा पैदा हो रही है।

हेल्थ के लिए खतरनाक है स्मॉग

एनवायरमेंट में यदि लम्बे समय तक स्मॉग बना हुआ है तो इसके लॉन्ग टर्म इफ़ेक्ट भी बॉडी में दिखने को मिलेंगे। लगातार ऐसी स्तिथि में रहने पर अस्थमा, सीओपीडी ब्रोंकाइटिस जैसी संबंधी अन्य बीमारिया हो सकती हैं. इसके आलावा भी कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं.

Exit mobile version