Site icon SHABD SANCHI

कम दाम में कमाल के फीचर दे रहा ये स्मार्टफोन, लांच होने से पहले बुकिंग फुल!  

पोको 11 जून को M सीरीज में नया सस्ता 4G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही

स्मार्टफोन की दुनिया में टेक कंपनी पोको (POCO) जबरदस्त फीचर के स्मार्टफोन (SMART PHONE) दे रही है। कंपनी जल्द ही अपने M सीरीज में नया सस्ता स्मार्टफोन लांच (LAUNCH) करने जा रही है। खास बात यह है कि फोन के लांच होने से पहले ही बुकिंग फुल है। अपने दमदार फीचर और स्टाईलिश डिजाइन की वजह से लोगों में खासा पसंद किया जा रहा है।

देखने में फोन लगभग रेडमी13  4G का रिब्रांड वर्जन

पोको (POCO) 11 जून को M सीरीज में नया सस्ता 4G स्मार्टफोन (SMART PHONE) लॉन्च कर रही है। ग्लोबल मार्केट की दुनिया में ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लांच किया है। एक टीजर जारी कर इसमें स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल भी दी है। देखने में यह फोन लगभग रेडमी13  4G का रिब्रांड वर्जन है।

बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप

कैमरे क्वालिटी की अगर हम बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है। जो की 108MP प्रो-ग्रेड डुअल रियर कैमरा है। साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आपको मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश भी मौजूद है।

फोन के स्टोरेज और कीमत भी शानदार

कंपनी द्वारा जारी टीजर के अनुसार पोको M6 के दो स्टोरेज ऑप्शन हैं। नया 4G स्मार्टफोन पोको M6 में 6GB रैम+128GB स्टोरेज होगी। साथ ही इसमें 8GB रेम+256GB स्टोरेज भी शामिल है। टीजर के अनुसार, नया 4G स्मार्टफोन पोको M6 दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रेम+256GB स्टोरेज शामिल है। फोन के की शुरुआती कीमत 10,758 रुपए हो सकती है। अगर इसके टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो वो 12,427 रुपए रखी जा सकती है।

Exit mobile version