Smart Investment Rules : आज के समय में स्मार्ट इन्वेस्टमेंट नियम को समझना और अपनाना बहुत जरूरी हो गया है महंगाई और बढ़ते खर्च के साथ-साथ भविष्य की अनिश्चितता के बीच सही फाइनेंशियल प्लानिंग न सिर्फ आपके वर्तमान बल्कि आने वाले भविष्य को भी सुरक्षित कर सकती है। हाल ही में कुछ विशेषज्ञों ने कुछ ऐसे 10 नियम बताए हैं जिसको अपना कर कोई भी व्यक्ति अपने पैसों को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकता है तो चलिए जानते हैं उन सभी नियम के बारे में।
50-30-20 बजट नियम
इस बजट नियम के अनुसार अपनी नेट इनकम को हमें तीन हिस्सों में बांटना चाहिए पहले 50% जरूरी खर्चो पर, 30% अपनी इच्छाओं जैसे की शौक व लाइफस्टाइल पर और 20% बचत व निवेश की राशि पर करना चाहिए।
इमरजेंसी फंड का महत्व
कम से कम 3 से 6 महीने तक का खर्च अलग रखना चाहिए ताकि अचानक नौकरी जाने या मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति में इमरजेंसी फंड का सहारा मिल सके।

Rule of 70
महंगाई को ध्यान में रखते हुए यह नियम हमें बताता है कि आपकी क्रय शक्ति कब आधी हो जाएगी इसे हम इस प्रकार समझते हैं जैसे 6% महंगाई पर तो 70 कुछ ऐसे भाग देंगे तो लगभग 12 साल में पैसे का मूल्य आधा होगा।
Rule of 25 और 4% Withdrawal
रिटायरमेंट के लिए आपके पास सालाना खर्च का 25 गुना कूपर्स होना जरूरी है वही रिटायरमेंट के लिए हर साल कूपर्स का सिर्फ 4% निकालना चाहिए ताकि पैसा लंबे समय तक चले।
पहले सप्ताह का नियम
सैलरी मिलते ही पहले सप्ताह में 20% राशि को निवेश कर देना चाहिए इससे डिसिप्लिन बनेगा और अनावश्यक खर्च बंद होंगे।
40% EMI नियम
आपके महीने की इनकम का 40% से ज्यादा emi पर खर्च नहीं होना चाहिए इससे कर्ज का बोझ कम रहेगा।
20× Insurance Rule
जीवन बीमा हमेशा अपनी सालाना इनकम का कम से कम 20 गुणा होना चाहिए इससे परिवार सुरक्षित रहता है।
Rule of 72
निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को अच्छी तरह समझने के लिए यह नियम काफी मदद करता है उदाहरण के तौर पर 12% का रिटर्न पर 6 साल में पैसा दुगना हो जाएगा।
100 minus Age Formula
एसेट एलोकेशन के लिए यह सबसे आसान रूल होता है जैसे अगर आपकी उम्र 30 साल है तो 100 – 30= 70 अर्थात 70% का निवेश इक्विटी और बाकी सुरक्षित साधनों में खर्च होता है।
इन Smart Investment Rules को अपना अगर अपना सिर्फ अपने आमदनी को एक अच्छी दिशा दे सकते हैं बल्कि भविष्य के लिए एक फाइनेंशियल सुरक्षा भी बना सकते हैं।