विदर्भ के लिए ध्रुव शौरी ने लगातार तीसरा शतक लगाया, लेकिन कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन (SMARAN RAVICHANDRAN) का शतक इस पर भारी पड़ा
VIJAY HAZARE TROPHY: चार बार के चैंपियन कर्नाटक ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता। फाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रनों से हराकर वनडे ट्रॉफी जीती। खिताबी मुकाबले में विदर्भ के कप्तान और इन-फॉर्म करुण नायर ने बल्लेबाजी नहीं की, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। विदर्भ के लिए ध्रुव शौरी ने लगातार तीसरा शतक लगाया, लेकिन कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन (SMARAN RAVICHANDRAN) का शतक इस पर भारी पड़ गया।
कर्नाटक का बल्लेबाज चमका
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन (SMARAN RAVICHANDRAN) की 92 गेंदों पर 101 रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 348 रन बनाए। स्मरण रविचंद्रन (SMARAN RAVICHANDRAN) के अलावा कृष्णन श्रीजीत ने 78 रन और अभिनव मनोहर ने 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव शौरी के 110 और आखिरी ओवरों में हर्ष दुबे के 30 गेंदों में 63 रन के बावजूद कर्नाटक की टीम 48.2 ओवर में 312 रन पर ऑलआउट हो गई। हर्ष ने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए और आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे।
यह भी पढ़ें- PRIYA SAROJ: रिंकू सिंह संग सगाई की खबर का पापा तूफानी ने किया खंडन!
SMARAN RAVICHANDRAN की अहम भूमिका
क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले शौरी को दूसरे छोर से अच्छा सहयोग नहीं मिला। ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ करुण नायर (27) के प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट होने के बाद विदर्भ का मध्यक्रम दबाव में आ गया। विदर्भ की टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची थी और टूर्नामेंट में उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की बड़ी पारियों के कारण मध्यक्रम को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला। फाइनल के दबाव में उनकी बल्लेबाजी बिखर गई।
करुण के नाम पर गंभीर चर्चा
चयनकर्ताओं के बीच भारत की वनडे टीम में जगह के लिए करुण के नाम पर गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 389.5 की औसत से 779 रन बनाए। शौरी ने एक छोर से कुछ शानदार चौके लगाए और नायर के साथ 56 रन और अनुभवी जितेश शर्मा (34) के साथ 62 रन की साझेदारी की। हालांकि बीच के ओवरों में विदर्भ की टीम ज्यादा बाउंड्री नहीं लगा सकी जिससे दबाव बढ़ गया। कर्नाटक के मध्यम गति के गेंदबाज वासुकी कौशिक ने इस हाई स्कोरिंग मैच में 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लेकर प्रभावित किया। अभिलाष शेट्टी ने 9.2 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए।