Site icon SHABD SANCHI

इन Small Cap शेयरों में हफ्ते भर से दिख रहा उछाल! जानें डिटेल्स

Small Cap शेयरों में हफ्तेभर से जारी तेजी और शीर्ष गेनर्स की सूची

इन Small Cap शेयरों में हफ्तेभर से जबरदस्त उछाल, जानें पूरी डिटेल्स

बीते बाजार दिवस यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बता दें कि इस हफ्ते के पिछले पाँच ट्रेडिंग सेशन में, Sensex में 0.56% की मामूली बढ़ोतरी हुई और सेंसेक्स 475 अंकों की बढ़त के साथ 85,707 पर बंद हुआ. हालाँकि, इन 5 दिनों में, सेंसेक्स केवल दो दिन बढ़ा और बाकी तीन दिन इसमें गिरावट देखी गई. इस मामूली तेज़ी के बीच, बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स के 5 स्टॉक में लगातार 5 ट्रेडिंग सेशन में तेज़ी देखने को मिली.

Primo Chemicals Share News

हमारी लिस्ट में पहला नाम Primo Chemicals का है. जो कि पिछले 5 ट्रे़डिंग सेशन के दौरान इस स्टॉक में 15 फीसदी तक की तेज़ी देखी गई है. शुक्रवार को यह स्टॉक 2.29℅ की तेज़ी के साथ 25.92 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 31.39 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 21.61 रुपये का है.

Master Trust Share News

अब बात दूसरे शेयर की करते हैं जिसका नाम मास्टर ट्रस्ट है. पिछले 5 ट्रे़डिंग सेशन के दौरान इस स्टॉक में 13 फीसदी तक की तेज़ी देखी गई है. गौरतलब है कि यह स्टॉक 4.83 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 122 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 196.3 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 100.5 रुपये का है.

SML Mahindra Share News

तीसरा शेयर एसएमएल महिंद्रा है. जो बीते 5 ट्रे़डिंग सेशन के दौरान 10 प्रतिशत तक की उछला देखी गई है. शुक्रवार को यह स्टॉक 0.57 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3,048 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 3048 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 2749 रुपये का है.

GVK Power & Infrastructure Share News

GVK Power & Infrastructure पिछले 5 ट्रे़डिंग सेशन के दौरान 9 फीसदी तक बढ़ा है. शुक्रवार को यह स्टॉक 1.81 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3.38 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 5.22 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 2.95 रुपये का है.

Sansera Engineering Share News

आखिर में बात Sansera Engineering के शेयर की कर लेते हैं, तो आपको बताएं बीते 5 ट्रे़डिंग सेशन के दौरान इस स्मॉलकैप स्टॉक में 9 प्रतिशत तक की उछाल देखी गई है. गौरतलब है कि, आखिरी ट्रेडिंग डे यानी शुक्रवार को यह स्टॉक 0.017 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1744 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1770 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 972 रुपये का है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version