छोटे Business प्रायः इसलिए हो जाते हैं फेल! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Glowing light bulb symbolizing business ideas and growth, held above a hand with financial graphs in background.

Small Business: आज के दौर में नौकरी सब से नहीं हो पाती है. ऐसे में बिजनेस तो सभी शुरू करना चाहते हैं, लेकिन बिजनेस शुरू करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल होता है बिजनेस में सफलता हासिल करना. जी हां कई बार लोग किसी और के प्रॉफिट को देखकर भी कारोबार शुरू कर देते हैं, लेकिन उन्हें वैसे सफलता नहीं मिल पाती है. ऐसे कई लोग हैं जो एक बिजनेस शुरू करते हैं उसमें सफल नहीं होते तो दूसरा बिजनेस शुरू कर देते हैं और ऐसे ही लगातार असफलताओं के बाद बिजनेस भी बदलते रहते हैं.

अगर आप भी सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं किन गलतियों के कारण अक्सर छोटे बिजनेस फेल हो जाते हैं. ताकि आप उन गलतियों को ना करें…

राजस्व और प्रॉफिट में अंतर ना कर पाना

गौरतलब है कि, किसी भी बिजनेस फेल होने का सबसे बड़ा एक कारण यह भी होता है कि कई लोग अपने बिजनेस से जुड़े रेवेन्यू और प्रॉफिट के बीच अंतर ही नहीं समझ पाते हैं. उन्हें लगता है कि पैसे तो आ रहे हैं लेकिन फिर भी नगदी संकट क्यों आ रहा है. कई बार लोग राजस्व और मुनाफा को एक ही मान लेते हैं, बिजनेस का गलत वैल्यूएशन कर लेते हैं या फिर गलत निवेश के फैसले भी ले लेते हैं.

रेवेन्यू : बिजनेस की कुल कमाई होती है, जिसमें से खर्च नहीं हटाए गए हैं. तो वहीं प्रॉफिट या मुनाफे की बात करें तो यह रेवेन्यू से सभी ख़र्च जैसे किराया, बिजली बिल, कर्मचारियों का वेतन, लागत सभी को घाटाया जाता है, जिसके बाद जो बचता है उसे प्रॉफिट कहते हैं.

प्रोडक्ट की पहचान में गलती

कई लोग दूसरों की देखा देखी या बिजनेस शुरू करने की जल्दबाजी में आकर काम शुरू तो कर देते हैं लेकिन सही नॉलेज ना होने के कारण उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले आपके पास उस काम का अनुभव होना चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि आप जिस प्रोडक्ट को मार्केट में बेचना चाहते हैं उसकी डिमांड है भी या नहीं.

बिना सोचे समझे शुरुआत करने से बेहतर है कि किन ग्राहकों को आपको टारगेट करना है, उनकी पसंद क्या है इसकी फुलप्रूफ प्लानिंग कर लेनी चाहिए.

नुकसान का डर बिजनेस को ले डूबेगा

मजबूत प्लानिंग के साथ बिजनेस शुरू तो कर दिया है, लेकिन अगर आपको बार-बार नुकसान होने का भय सता रहा है, तो आप कभी सफल बिजनेसमैन नहीं बन सकते. बिजनेस को स्थापित होने में समय लगता है इसलिए नुकसान के डर से बेहतर है कि खुद पर भरोसा करें और सही प्लानिंग के साथ अपना काम करते हैं.

पैकेजिंग पर ध्यान ना देना

एक कहावत है जंगल में मोर नाचा, पर किसने देखा ? ठीक वैसे ही आप चाहे कितना भी अच्छा प्रोडक्ट बना लें, कितना भी निवेश कर लें, लेकिन जब तक वह ग्राहकों के पास नहीं पहुंचेगा तब तक उसकी कोई वैल्यू नहीं है.

वर्तमान समय में सोशल मीडिया आपका एक मजबूत हथियार हो सकता है. इसके माध्यम से आप मार्केटिंग स्ट्रांग कर सकते हैं. इसके अलावा अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर भी खास ध्यान दें. क्योंकि ग्राहक की नजर पहले पैकेजिंग पर जाएगी उसके बाद आपके प्रोडक्ट पर. तो पैकेजिंग जितनी ज्यादा आकर्षक होगी उतना ही ग्राहक उसकी तरफ आकर्षित होंगे और आप सफल हो पाएंगे.

इसलिए सबसे जरूरी बात तो यह है की जब भी बिजनेस करें तो सबसे पहले एरिया का मुआयना कर लें उसके बाद प्रोडक्ट की डिमांड कितनी क्या है उसकी जानकारी निकाल लें. और सबसे अहम बात एक यह भी है की जब भी आप अपने बिजनेस की शुरुआत करें तो आसपास के रेट से कम रेट रखें.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *