Site icon SHABD SANCHI

बीयर की बोतल तोड़कर मासूम का गला रेता

betul news

betul news

आरोपी गणेश मीणा संगीता पर शादी के लिए लड़की ढूंढने का दबाव बना रहा था. लड़की नहीं मिलने पर वह संगीता पर साथ रहने का दबाव बना रहा था. बच्चे की मां बैतूल में गार्ड की नौकरी कर उसे यहां रहकर पढ़ा रही थी. पति गांव में खेती किसानी करता है. आरोपी हरदा के खिरकिया गांव का रहने वाला है.

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 6 साल के मासूम की बीयर की बोतल से गला रेतकर हत्या कर दी गई. आरोपी बच्चे की मां का परिचित बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है. घटना 16 अप्रैल की सुबह गंज क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार 6 साल शिवम अपनी मां संगीता के साथ रहता था. 16 अप्रैल की सुबह शिवम स्कूल गया था. यहां से आरोपी गणेश मीणा उसे अपने साथ ले गया था. सदर बाजार के ईएलसी कॉलोनी में गणेश ने बीयर की बोतल तोड़ी और बच्चे का गला रेत दिया। आरोपी खून से सना हुआ कॉलोनी से निकला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

आरोपी गणेश मीणा संगीता पर शादी के लिए लड़की ढूंढने का दबाव बना रहा था. लड़की नहीं मिलने पर वह संगीता पर साथ रहने का दबाव बना रहा था. बच्चे की मां बैतूल में गार्ड की नौकरी कर उसे यहां रहकर पढ़ा रही थी. पति गांव में खेती किसानी करता है. आरोपी हरदा के खिरकिया गांव का रहने वाला है.

महिला का पीछा करता था आरोपी

मां संगीता ने बताया कि आरोपी गणेश मीणा से उसका परिचय तीन से चार महीने पहले ही हुआ था. वह एक होटल में काम करता है. वह लगातार मुझ पर शादी के लिए किसी दूसरी लड़की को खोजने का दबाव बना रहा था. मैंने मना किया तो कुछ दिनों लगातार मेरा पीछा भी कर रहा था. मैंने उसे बताया कि मेरी शादी गोंदू मंडई गांव के अरुण से हुई है. बावजूद इसके वह परेशान कर रहा था.

मां और आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि डॉयल-100 को सुबह करीब साढ़े 11 बजे 6 साल के बच्चे की हत्या की सूचना मिली थी. गंज पुलिस तत्काल वीवीएम कॉलेज के सामने घटनास्थल पर पहुंची। पड़ताल में मां के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसे सूचित किया गया. मां ने पूछताछ में बताया कि 6 साल के शिवम बिहारे को उसने सुबह स्कूल छोड़ा था. स्कूल से आरोपी बच्चे को लेकर आया और यहां एक पुराने गैराज में उसकी हत्या कर दी. आरोपी की मां से जान-पहचान है. इसी कारण बच्चा उससे अच्छे से परिचित था.

Exit mobile version