श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज अब मैदान से बाहर के बयानों के कारण चर्चा में आ गई है। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने हैरी ब्रूक के पिच वाले बयान पर अपनी असहमति जताई है। ब्रूक ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच को अपने करियर की सबसे खराब पिच करार दिया था, जिसका असलंका ने करारा जवाब दिया है।
कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद इंग्लैंड के खेमे में पिच को लेकर काफी नाराजगी देखी गई। इंग्लैंड ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी तो कर ली, लेकिन उनके युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक पिच की प्रकृति से खुश नजर नहीं आए। ब्रूक ने मैच के बाद कहा कि यह उनके द्वारा खेली गई अब तक की सबसे खराब पिच थी।
चरिथ असलंका ने हैरी ब्रूक के पिच वाले बयान पर क्या कहा?
श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने ब्रूक की टिप्पणियों को उनका व्यक्तिगत नजरिया बताते हुए खारिज कर दिया। असलंका ने तीसरे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह ब्रूक की अपनी राय हो सकती है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जिस पिच पर दोनों टीमों ने मिलकर 440 रन बनाए हों, उसे पूरी तरह खराब कहना गलत है।
2023 वर्ल्ड कप का दिया हवाला
अपनी बात को मजबूती से रखने के लिए असलंका ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का उदाहरण दिया। बेंगलुरु में खेले गए उस मैच में इंग्लैंड की टीम महज 156 रनों पर सिमट गई थी। असलंका ने याद दिलाया कि उस वक्त किसी ने भी पिच की आलोचना नहीं की थी। उन्होंने हैरानी जताई कि जब इंग्लैंड जीत गया है, तब इस तरह के बयान क्यों दिए जा रहे हैं।
असलंका का मानना है कि बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण जरूर थीं, लेकिन खेल के लिए यह पूरी तरह अनुपयुक्त नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक कप्तान के तौर पर वह भी चाहते थे कि उनकी टीम 250 से 260 के स्कोर तक पहुंचे, लेकिन पिच के मिजाज ने इसे थोड़ा कठिन बना दिया था।
जो रूट ने भी जताई थी नाराजगी
सिर्फ हैरी ब्रूक ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भी पिच की आलोचना की थी। रूट ने 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के बावजूद कहा कि वनडे क्रिकेट के लिहाज से यह कोई शानदार विकेट नहीं था। इंग्लैंड को 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और उन्होंने 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया।
आगामी मैच के लिए पिच की उम्मीदें
श्रीलंकाई कप्तान को उम्मीद है कि तीसरे और निर्णायक वनडे के लिए पिच वैसी ही होगी जैसी सीरीज के पहले मैच में थी। पहले वनडे में काफी रन बने थे और मुकाबला रोमांचक रहा था। असलंका ने स्वीकार किया कि दूसरे मैच की पिच पहले मैच की तुलना में काफी बदल गई थी, जो उनके लिए भी अप्रत्याशित था।
वानिंदु हसरंगा की हो सकती है वापसी
तीसरे वनडे के लिए श्रीलंका की टीम में बड़े बदलाव की संभावना है। स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा, जिन्हें शुरुआती मैचों में आराम दिया गया था, निर्णायक मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में लौट सकते हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम में जाक क्राउली की वापसी मुश्किल लग रही है क्योंकि वह अभी भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

