Sky Force Trailer Akshay Kumar : साल 2025 में अक्षय कुमार की धाँसू फ़िल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार वायु सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। यह अक्षय कुमार की एक्शन ड्रामा फ़िल्म है। फ़िल्म में अक्षय के साथ वीर पहारिया, सारा अली खान और निमरत कौर भी नजर आएंगे। फ़िल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से ही अक्षय कुमार के फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस को फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।
‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर लॉन्च | Sky Force Trailer Akshay Kumar
बॉलीवुड में खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार फ़िल्म ‘स्काई फोर्स’ से धाँसू वापसी कर रहें हैं। रविवार को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में फ़िल्म के निर्माता दिनेश विजान ने ‘स्काई फोर्स’ का एक्शन ड्रामा से भरपूर ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस फ़िल्म की कहानी 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फ़िल्म एक तीव्र हवाई एक्शन-ड्रामा है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही चर्चा चारों तरफ फैल गई है।
वीर पहारिया की यह पहली फ़िल्म | Sky Force
फ़िल्म ‘स्काई फोर्स’ से फिल्मों में करियर की शुरुआत करने जा रहे नवोदित वीर पहारिया भी काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं। अपनी पहली फ़िल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर वीर पहारिया कमर कस रहें हैं। फ़िल्म में वह अभिनेत्री सारा अली खान के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे। सारा के साथ वीर पहारिया की केमिस्ट्री काफी अच्छी बताई जा रही है।
ट्रेलर लॉन्च पर वीर ने की सारा की तारीफ | Sara ali khan Veer Pahariya
वीर पहारिया ने ‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर की लॉन्चिंग पर सारा अली खान के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। सारा फ़िल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेमिका का रोल प्ले कर रहीं हैं। बताया जा रहा है कि सारा और वीर पहारिया के बीच पहले भी रोमांटिक रिश्ते रहें हैं, जिनकी काफी चर्चा रही। वहीं शूटिंग के दौरान सारा की बात करते हुए वीर पहारिया बताते हैं, “वह बहुत सहायक थी। उसे पहले से ही इंडस्ट्री में बहुत अनुभव है, इसलिए उसने मेरी बहुत मदद की। मैं बहुत आभारी हूँ। धन्यवाद, सारा!”
Sky Force में अक्षय कुमार वायु सेना अधिकारी
फ़िल्म स्काई फोर्स के कैरैक्टर की बात करें तो यह देशभक्ति वाली फिल्म है। इसमें वीर और अक्षय कुमार भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहें हैं। फ़िल्म में दोनों ही एक महत्वपूर्ण मिशन का नेतृत्व करते दिखेंगे। जबकि सारा अली खान वीर की प्रेमिका के किरदार में दिखेंगी। फ़िल्म में अक्षय कुमार के दमदार डायलॉग डिलीवरी देखने को मिलेगी। एक डायलॉग में अक्षय बोलते हैं, “पाकिस्तान से बदला लेंगे…”
अक्षय कुमार की आगामी फ़िल्म |Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने एलान किया है कि वह स्काई फोर्स के अलावा कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। जल्द ही वह अपनी अगली फिल्मों का एलान करेंगे। अक्षय कुमार वकील और राजनीतिज्ञ सी. शंकरन के जीवन पर आधारित फिल्म में भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 भी 2025 में रिलीज होगी।
Also Read : Delhi-Meerut Namo Bharat Corridoor : दिल्ली को मिला पहला “नमो भारत कॉरिडोर”, PM मोदी ने किया उद्घाटन