Film ‘Sky Force’ box office collection day 1: संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Film ‘Sky Force’) 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस को काफी समय से इंतजार था। 1965 के भारत-पाक हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के हमले पर आधारित यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है। गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज हुई इस फिल्म (Film ‘Sky Force’) को पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग करते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने की शानदार कमाई
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Film ‘Sky Force’) को रिलीज होते ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म स्काई फोर्स ने पहले दिन यानी 24 जनवरी को 11.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। पहले दिन की कमाई को देखते हुए उम्मीद है कि यह फिल्म (Film ‘Sky Force’) वीकेंड पर भी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। गौरतलब है कि, फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Film ‘Sky Force’) को लगभग पुरे देश में 4900 शोज दिखाए गए है।
ये भी पढ़े: हमले के बाद पहली बार आया Saif Ali Khan का बयान, एक्टर ने कहा, ‘बेटा जहांगीर रो रहा था…’
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Film ‘Sky Force’) का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। ये फिल्म 1965 के भारत-पाक हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के हमले पर आधारित है, जिसमें एक स्क्वाड्रन लीडर लापता हो गया था। अक्षय कुमार विंग कमांडर और वीर पहाड़िया स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म (Film ‘Sky Force’) में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा निमरत कौर, सारा अली खान, शरद केलकर और मनीष चौधरी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में वायुसेना के साहस और जज्बे की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Film ‘Sky Force’) 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।