Site icon SHABD SANCHI

SKODA KAYLAK: नेक्सॉन और ब्रेजा को देगी कड़ी टक्कर, इतनी है कीमत!

स्कोडा कायलाक (SKODA KAYLAK) 10.1-इंच टचस्क्रीन, हवादार फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी सुविधाओं से लैस है,,,,

स्कोडा (SKODA KAYLAK) ने भारत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कायलाक लॉन्च कर दी है। यह चेक रिपब्लिकन कंपनी की भारत में अब तक की सबसे छोटी एसयूवी है। इसका डिजाइन कुशाक से कॉपी है। केबिन में चारों तरफ सिल्वर और क्रोम एक्सेंट के साथ ब्लैक और ग्रे थीम है।

कमाल के फीचर्स के साथ मौजूद

स्कोडा कायलाक (SKODA KAYLAK) 10.1-इंच टचस्क्रीन, हवादार फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इस सब-4 मीटर एसयूवी में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सब-4 मीटर एसयूवी को चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज शामिल हैं।

SKODA KAYLAK की शुरुआती कीमत

इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। कंपनी ने कायलाक की वेरिएंट वाइज कीमत सूची साझा नहीं की है। उम्मीद है कि ग्लोबल मोबिलिटी शो 2025 में सभी कीमतें सामने आ जाएंगी। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित होने के बाद, कयाक एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी। जबकि डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी। यह टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

बेस्ट डिजाइन SKODA KAYLAK में मौजूद

कायलाक को स्कोडा के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। डिजाइन (SKODA KAYLAK) की बात करें तो एसयूवी में स्कोडा की सिग्नेचर स्टाइलिंग दी गई है। इसके फ्रंट में स्कोडा की आइकॉनिक बटरफ्लाई शेप की ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ स्प्लिट LED हेडलाइट है, जिसके बोनट के नीचे LED DRL और बंपर के टॉप पर LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं। इसका बंपर काफी स्टाइलिश है और इसका सेंट्रल एयर डैम हनीकॉम्ब पैटर्न वाला है। साइड से इसका लुक काफी साफ है।

खास सुरक्षा के देती है कार

इनमें रूफ रेल्स, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और ORVM के माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं। इसका ओवरऑल लुक कंपनी की मिड साइज एसयूवी जैसा ही है। ये टेललाइट्स एक पतली काली पट्टी से जुड़ी हुई हैं जिस पर स्कोडा की बैजिंग है। टेलगेट के नीचे बायीं ओर कायलॉक बैजिंग मिलती है। रियर बंपर पर स्किड प्लेट दी गई है।

Exit mobile version