मिनटों में गायब होंगे गर्दन-घुटने के दाग, टूथपेस्ट में मिलाकर लगाएं ये चीज, यहां देखें Skin Whitening Tips

Home Remedies for Glowing Skin

Skin Whitening Tips: स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग (Beauty Tips) बनाने के लिए हम तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स लेते हैं, लेकिन फिर भी स्किन के कई जगहों पर काले दाग रह जाते हैं। धीरे-धीरे ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि दूर से ही नजर आते हैं और खूबसूरती को खराब करने लगते हैं। अक्सर ऐसे काले दाग गर्दन, घुटनों, कोहनियों या पैरों पर नजर आते हैं। अगर आप भी इस परेशानी से परेशान हैं, तो यहां हम एक वाइटनिंग ट्रिक आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी स्किन के काले दाग को साफ कर सकते हैं।

Skin Whitening Tips
Skin Whitening Tips

ये भी पढ़ें: 50 साल की उम्र में भी दिखना है जवान? तो इन Beauty Tips को करें फॉलो

कैसे बनाएं स्किन वाइटनिंग पेस्ट?

  • नारियल तेल 3 से 4 बूंद
  • बेकिंग सोडा दो चम्‍मच
  • टूथपेस्‍ट दो चम्‍मच
  • नमक दो चम्‍मच
  • दूध दो चम्‍मच
  • टमाटर आधा

बनाने की विधि –

  • सबसे पहले आप एक कटोरी में एक से दो चम्‍मच बेकिंग सोडा ले लें।
  • अगर ये नही है तो आप ईनो ले सकते हैं।
  • अब आप इसमें एक से दो चम्‍मच कॉलेगेट टूथपेस्‍ट या पाउडर मिला लें।
  • अब इसमें एक चम्‍मच नमक डाल लें।
  • अब इसमें 2 से 3 चम्‍मच दूध डाल लें और मिलाएं।
  • अब इसमें 3 से 4 बूंद नारियल का तेल डालें।
  • अब इसे अच्‍छी तरह से फेट लें और पेस्‍ट बना लें।

ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill Weight Loss डाइट प्लान से आप भी 1 महीने में घटा सकते हैं अपना वजन

कैसे करना है इसे इस्तेमाल –

  • इस पेस्ट को आप काले दाग वाली जगह पर हाथ की मदद से अच्छी तरह लगाएं।
  • करीब 15 मिनट के लिए सूखने दें।
  • जब यह सूख जाए, तो एक टमाटर लें और उसे आधा काट लें।
  • अब कटे हिस्से से स्किन को अच्छी तरह दबा-दबाकर रगड़ें।
  • इसके बाद, इसे साफ पानी से धो लें।
  • हल्के हाथ से स्किन पर कोई भी ऑयल लगाएं और मसाज कर दें।
  • अगर आप सप्ताह में 4 से 5 बार ऐसा करते हैं, तो धीरे-धीरे आपकी त्वचा की रंगत निखर जाएगी।
  • इस पेस्ट को आप गर्दन, कोहनी, एड़ी, घुटनों पर आसानी से लगा सकते हैं।
  • आप इसकी मदद से अंडरआर्म के दाग भी दूर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *