Skin Friendly Winter Makeup and Care – बदलते मौसम में ड्रायलेस स्किन और ग्लो-फ्रेंडली मेकअप के राज़ : जैसे-जैसे मौसम बदलता है, वैसे-वैसे हमारी स्किन की ज़रूरतें भी बदल जाती हैं। गर्मियों में जहां ऑयल-कंट्रोल मेकअप की ज़रूरत होती है वहीं सर्दियों में हाइड्रेशन और पोषण देने वाला मेकअप जरूरी हो जाता है। ठंडी हवाएं त्वचा की नमी सोख लेती हैं जिससे मेकअप ड्राय और पैची दिखने लगता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आपका मेकअप न सिर्फ खूबसूरत लगे बल्कि आपकी स्किन का ख्याल भी रखे। आइए जानते हैं सर्दियों में स्किन-फ्रेंडली मेकअप के कुछ खास राज़ जो आपको देंगे नेचुरल और लंबे समय तक टिकने वाला ग्लो ,साथ ही सर्दियों में मेकअप करते समय स्किन की ड्रायनेस और पपड़ी जैसी समस्या से बचना चाहती हैं ? तो जानिए कैसे चुनें स्किन-फ्रेंडली मेकअप प्रोडक्ट्स और पढ़ें कि क्या हैं सर्दियों में ग्लोइंग लुक सीक्रेट्स।
मेकअप से पहले करें डीप मॉइस्चराइजिंग – सर्दियों में मेकअप की शुरुआत हमेशा हाइड्रेटेड बेस से करें। मेकअप से पहले हल्का सीरम और फिर एक मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं। इतना ही नहीं इस मौसम में अपने लिए हायल्यूरोनिक एसिड या विटामिन E युक्त मॉइस्चराइज़र चुनें और मेकअप लगाने से 5 मिनट पहले तक स्किन को अच्छी तरह मॉइस्चराइज करें ताकि मेकअप स्मूद बैठे।
ड्राय स्किन के लिए चुनें क्रीमी प्रोडक्ट्स – सर्दियों में पाउडर-बेस्ड प्रोडक्ट्स स्किन को और ड्राय बना देते हैं तो इसके बजाय क्रीमी ब्लश, क्रीम-बेस्ड हाइलाइटर और लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें तो वहीं BB या CC क्रीम भी बेहतरीन विकल्प हैं क्योंकि ये हल्की होती हैं और त्वचा को ग्लो देती हैं।
बेस मेकअप में रखें हाइड्रेटिंग फाउंडेशन – वॉटर-बेस्ड या डेवी फिनिश फाउंडेशन सर्दियों में बेस्ट रहता है। इसे लगाने से स्किन में नैचुरल चमक आती है और पैचेज नहीं दिखते और फाउंडेशन को लगाने से पहले एक इल्यूमिनेटिंग प्राइमर या फेस ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें, इससे मेकअप ग्लोइंग दिखेगा।
होंठ और अंडर-आई एरिया का करें खास ख्याल – सर्दियों में लिप्स और अंडर-आई स्किन जल्दी ड्राय होती है।
- मेकअप से पहले लिप बाम लगाएं।
- अंडर-आई एरिया पर आई-क्रीम लगाकर कंसीलर अप्लाई करें ताकि क्रैकिंग न हो।
- टिंटेड लिप बाम या हाइड्रेटिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
सेटिंग पाउडर की जगह मिस्ट का करें इस्तेमाल – बहुत ज्यादा पाउडर लगाने से मेकअप ड्राय दिखता है।
- मेकअप सेट करने के लिए हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे या फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें।
- इससे मेकअप स्किन में ब्लेंड होकर नैचुरल फिनिश देगा और ग्लो बना रहेगा।
रात में स्किन रिपेयर रूटीन न भूलें – मेकअप हटाने के बाद रात को स्किन रिपेयर बहुत जरूरी है।
- मेकअप रिमूवर के बाद मॉइस्चराइजिंग नाइट क्रीम या सीरम लगाएं।
- इससे स्किन सुबह तक फ्रेश और हाइड्रेटेड रहती है।
विशेष – सर्दियों का मौसम भले ही ठंडक और रूखापन लेकर आता हो, लेकिन सही मेकअप प्रोडक्ट्स और थोड़ी सी सावधानी से आप इस सीजन में भी ग्लोइंग और स्किन-फ्रेंडली लुक पा सकती हैं। याद रखें -“मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब स्किन खुश रहती है।” इसलिए मेकअप से ज्यादा ध्यान दें अपनी स्किन के पोषण और नमी पर।