Hollywood actress Angelina Jolie beautiful secret: हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 49 साल की एंजेलिना जोली छह बच्चों की मां हैं. छह बच्चों की मां होने के बावजूद भी एक्ट्रेस (Angelina Jolie) ने अपनी खूबसूरती का अच्छे से ख्याल रखा है, उनकी त्वचा बेहद अच्छी और चमकदार है. आइए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि हॉलीवुड की यह खूबसूरत एक्ट्रेस (Angelina Jolie) किस तरह अपनी त्वचा का ख्याल रखती हैं और ग्लो करती हैं.
ऐसे रखती हैं एंजेलिना अपनी त्वचा की देखभाल
गौरतलब है कि, छह बच्चों की मां होने के बाद भी एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) अपनी त्वचा का ख्याल बखूबी रखती हैं. इस बारे में एंजेलिना जोली के डॉ. रैंड ने एक इंटरव्यू में उनकी त्वचा के सीक्रेट के बारे में बताया. डॉ. रैंड ने बताया कि एंजेलिना सिर्फ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं और वह आमतौर पर नेचुरल प्रोडक्ट का इतेमाल स्किन केयर के लिए करती हैं. डॉ. रैंड ने बताया कि एंजेलिना (Angelina Jolie) जहां भी रहती हैं, अपनी त्वचा की देखभाल का पूरा ख्याल रखती हैं और हमेशा अपने साथ स्किन केयर प्रोडक्ट रखती हैं. एंजेलिना जब भी काम के लिए बाहर जाती हैं तो अपने साथ हमेशा AHA और एंटीऑक्सीडेंट युक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट्स रखती हैं, इससे ओपन पोर्स साफ रहते हैं और त्वचा साफ रहती है.
ये भी पढ़े: एक साथ छुट्टियां मना रहा है भट्ट और कपूर परिवार, सामने आई Alia और Ranbir की तस्वीर
इतना ही नहीं, एंजेलिना (Angelina Jolie) अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीना नहीं भूलती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर गुएरलेन का हाइड्रेटिंग फेस ऑयल भी इस्तेमाल करती हैं, यह त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ उसे टाइट और स्मूथ बनाने में भी मदद करता है.
एंजेलिना अपने पति से अलग हो गई
आपको बता दें, हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने आठ साल की कानूनी लड़ाई के बाद एक-दूसरे से तलाक ले लिया है. दोनों ने तलाक के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिट और एंजेलिना ने अपनी शर्तों को अंतिम रूप दिया और 30 दिसंबर को अलग होने की शर्तों पर हस्ताक्षर किए. जानकारी के मुताबिक, एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और ब्रैड पिट ने साल 2014 में एक-दूसरे से शादी की थी, दोनों अपनी शादी में काफी खुश थे. हालांकि, शादी कुछ समय तक चलने के बाद एंजेलिना ने साल 2016 में ब्रैड पिट से अलग होने की अर्जी दी और उन पर मारपीट का आरोप लगाया. एंजेलिना (Angelina Jolie) ने ब्रैड पिट पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यूरोप से लौटते समय ब्रैड पिट ने प्राइवेट जेट में अभिनेत्री के साथ मारपीट की थी और उनके बच्चों के साथ भी बदसलूकी की थी.