Skin Care in Winter With Natural Toner : सर्दियों में होममेड टोनर से पाएं सॉफ्ट,शाइनी-ग्लोइंग स्किन

Skin Care in Winter With Natural Toner : सर्दियों में होममेड टोनर से पाएं सॉफ्ट,शाइनी-ग्लोइंग स्किन वो भी ठंड के मौसम में ज़रा मुश्किल हो जाता है लेकिन इस सीजन में भी यदि स्किन केयर के लिए कोई होममेड ट्रीटमेंट मिल जाए तो बात ही क्या है तो समझिए मिल गया आपको वो होममेड टोनर, जिससे आप को मिलेगी सॉफ्ट, शाइनी और ग्लोइंग त्वचा। सर्दियों का मौसम जहां एक ओर ठंडक और आराम लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह त्वचा के लिए कई समस्याएं भी पैदा करता है। रूखापन, खिंचाव, फटी त्वचा और चेहरे की प्राकृतिक चमक का कम होना – ये सब विंटर सीजन की आम परेशानियां हैं। ऐसे में केमिकल युक्त कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाना त्वचा के लिए ज्यादा सुरक्षित और असरदार होता है। इन्हीं में से एक है गुलाब जल, ग्लीसरीन और नींबू से बना होममेड टोनर, जो बिना पानी मिलाए तैयार किया जाता है और सर्दियों में स्किन को अंदर से पोषण देकर नमी बनाए रखता है। सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से बचने के लिए अपनाएं गुलाब जल, ग्लीसरीन और नींबू से बना होममेड टोनर। तो लीजिए इस लेख से जानिए इसके फायदे, बनाने की विधि और सही इस्तेमाल का तरीका।

पहले जानें – होममेड टोनर क्या है ?

यह एक होममेड नेचुरल स्किन टोनर है, जो गुलाब – जल ,नीबू के रस व ग्लिसरीन से बनाया जाता है- जिसमें-गुलाब जल त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है,ग्लीसरीन त्वचा में नमी लॉक करता है और नींबू का रस स्किन को क्लीन और ब्राइट बनाने में मदद करता है इसकी खास बात यह है कि इस टोनर में साधारण पानी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता, जिससे इसकी प्रभावशीलता और बढ़ जाती है।

आइए सीखें- कैसे बनाते हैं होममेड टोनर सामग्री और विधि के साथ

आवश्यक सामग्री-आधा कप ग्लीसरीन,आधा कप ताजा नींबू का रस,एक कप शुद्ध गुलाब जल आदि।
बनाने का तरीका-एक साफ कांच की बोतल लें जो अच्छी तरह साफ व सूखी हो , उसमें आधा कप ग्लीसरीन और आधा कप नींबू का रस डालें। अब दोनों को अच्छे से मिलाकर एक कप गुलाब जल डालें। इस मिश्रण को हल्के हाथ से हिलाएं ताकि सभी सामग्री अच्छी तरह मिक्स हो जाएं और लीजिए आपका विंटर स्पेशल होममेड टोनर तैयार है। विशेष यह की ये सस्ता ,सुन्दर और टिकाऊ टोनर है प्राकृतिक चीजों से बने होने के कारण इसके त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते।

आइए जाने इस टोनर को लगाने का सही तरीका

रात में सोने से पहले-चेहरे को हल्के फेसवॉश से साफ करें और कॉटन की मदद से टोनर लगाएं।
सुबह नहाने से पहले-नहाने से 10-15 मिनट पहले चेहरे और गर्दन पर हल्की मसाज करते हुए लगाएं। इससे नियमित उपयोग से त्वचा मुलायम, शाइनी और ग्लोइंग बनी रहती है।

सर्दियों में इस होममेड टोनर को लगाने के फायदे

इस होममेड टोनर को लगाने से त्वचा में ड्रायनेस और खिंचाव को कम रहता है,स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है। यह नेचुरल ग्लो और सॉफ्टनेस बढ़ाता है डल और बेजान त्वचा में नई जान लाता है केमिकल-फ्री होने के कारण सेंसिटिव स्किन के लिए भी ये होममेड टोनर बेहद फायदेमंद होता है।

उपयोग से पहले जरूरी सावधानियां

यह शुद्ध और प्राकृतिक है फिर भी इसे पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें क्योकि मामला आपकी स्किन केयर का है। भले ही ये नेचुरल है फिर भी बहुत ज्यादा सेंसिटिव स्किन,ऑयली या पिंपल युक्त त्वचा होने पर इसके विपरीत परिणाम हो सकते हैं। लेकिन यहां डरने या घब्रन की बात नहीं, इसका फायदा आप ले सकते हैं लेकिन उपरोक्त तीनों परिस्थितयों में यह टोनर बनाते समय नींबू की मात्रा थोड़ी एक चौथाई यानि पुरे मटीरियल से कम रखें और आंखों के आसपास लगाने से बचें। इसकी लांग-लाइफ़ ठंडी जगह या फ्रिज में स्टोर करने से बढ़ जाती हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)-सर्दियों में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है और इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स जरूरी नहीं हैं। गुलाब जल, ग्लीसरीन और नींबू से बना यह होममेड टोनर एक सरल, प्राकृतिक और असरदार उपाय है, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे सॉफ्ट, शाइनी और हेल्दी बनाए रखता है। अगर आप भी सर्दियों में नेचुरल तरीके से स्किन केयर करना चाहते हैं, तो इस घरेलू टोनर को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *