Skin Care glowing tips : बारिश के मौसम उमस के कारण चेहरा चिपचिपा हो जाता है। जिसके कारण चेहरे में कील-मुहाँसे भी हो जाते हैं, जो गहरे दाग छोड़ जाते हैं। ऐसे में चेहरे का निखार भी खो जाता है। मगर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको घर में मौजूद एक चीज से चेहरे का निखार वापस लाना बताएंगे। यह आपके घर की रसोई के मसालों की सामग्री में मौजूद रहता है।
दालचीनी से बढ़ाएं चेहरे की रंगत
चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए आपको दालचीनी का इस्तेमाल करना है। जी हां, यह वही दालचीनी है, जो आप खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए प्रयोग करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दालचीनी से चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है। अगर आप भी दालचीनी को आपने स्किन केयर में शामिल करते हैं तो यह आपकी त्वचा कि रंगत को चार गुना बढ़ा देगा। साथ ही यह त्वचा को बैक्टीरिया के नुकसान से भी बचाती है। इसके रोजाना इस्तेमाल से झुर्रियों और झाइयों से भी छुटकारा मिलता है।
दालचीनी की विशेषता
दालचीनी आपने गुणों की वजह से विशेष है। इसमें एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं। ये कील- मुहांसों की समस्या को दूर करने में मददगार हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स बनाते हैं, जिससे त्वचा डैमेज नहीं होती। दालचीनी के इस्तेमाल से डार्क सर्कल भी चला जाते हैं। इसके लिए आपको दालचीनी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल करना है।
दालचीनी और केले का फेसपैक
केले और दालचीनी का फेसपैक बनाने के लिए 1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर और एक मैश किया हुआ केला चाहिए। अब बाउल में केले और दालचीनी को अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट बना लें। आपका DIY फेसपैक तैयार है। इस पैक को चेहरे पर लगाकर पांच मिनट तक छोड़ दें। पांच मिनट के बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। इस होम मेड फेसपैक को महीने में दो बार जरूर इस्तेमाल करें, चेहरा दमक जाएगा।
दालचीनी और दही का फेसपैक
दालचीनी और दही का फेसपैक बनाने के लिए एक टीस्पून दालचीनी पाउडर, दो टेबलस्पून दही और एक चम्मच शहद लेना है। दालचीनी पाउडर, शहद और दही को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब आपका DIY फेसपैक तैयार है। इस होम मेड फेसपैक को चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 15 दिन में ही चेहरे पर निखार नजर आएगा।
दालचीनी और टमाटर का फेसपैक
दालचीनी और टमाटर का फेसपैक बनाने के लिए एक टीस्पून दालचीनी पाउडर, 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर और तीन टेबलस्पून टमाटर का पल्प लेना है। एक बाउल में तीनों चीजों को मिक्स करना है और पेस्ट तैयार करना है। इस मिक्सर को अच्छी तरह फेंट लें ताकि टमाटर के पल्प में दालचीनी सही से घुल जाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इस फेस पैक से चेहरे के दाग और धब्बे कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे।
Jack Fruit benefits : इस फल में है सेहत का खजाना, मिलेगी अंदरूनी ताकत