Manipur on Boil Again, Manipur Violence : शनिवार को प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने इंफाल घाटी में कई विधायकों और मंत्रियों के आवासों पर धावा बोल दिया था। उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के घर भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन कोई क्षति नहीं पहुंचा पाए। मणिपुर में लगातार बढ़ती अशांति और तनाव के बीच CRPF महानिदेशक अनीश दयाल सिंह आज मणिपुर का दौरा करने एवं हालातों का जायजा लेने पहुंचे।
यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब 16 नवंबर को प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने इंफाल घाटी में कई विधायकों और मंत्रियों के आवासों पर धावा बोल दिया था। उग्र भीड़ ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के आवास पर भी हमला करने की कोशिश की थी।
तोड़फोड़ और आगजनी के आरोप में 23 लोग गिरफ्तार
मणिपुर पुलिस ने कथित तोड़फोड़ और संपत्तियों में आगजनी के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो स्थानीय अशांति में चिंताजनक वृद्धि का संकेत है। फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए इंफाल घाटी में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, अगली सूचना तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कदम बढ़ती हिंसा के जवाब में उठाए गए हैं, जिसमें जनप्रतिनिधियों के घरों को निशाना बनाने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के प्रयासों के दौरान आठ लोग घायल हो गए थे।
मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती | Manipur Violence
मणिपुर पुलिस के सोशल मीडिया पर साझा किए गए हालिया अपडेट में बताया गया है कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सेना, सीआरपीएफ और असम राइफल्स के जवानों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है। आपको बता दें 11 नवंबर को मणिपुर के जिरीबाम जिले के एक थाने को उग्रवादियों ने निशाना बनाया था। इस थाने में सीआरपीएफ ने अपना कैंप बनाया है। और पास में ही एक राहत शिविर चलता है।
बराक नदी में तैरता हुआ एक और शव मिला | Manipur Violence
आपको बता दें आज सुबह मणिपुर के जिरीबाम से 11 नवंबर को हथियारबंद उग्रवादियों द्वारा अगवा किए गए छह लोगों में से एक 61 वर्षीय महिला का शव जिरीबाम की सीमा से लगे असम के कछार जिले में बराक नदी में तैरता हुआ मिला। इसके बाद इंफाल घाटी में तनाव और बढ़ गया। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफाल घाटी में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में रविवार के लिए अपनी निर्धारित चुनावी रैलियां रद्द कर दीं और दिल्ली लौट आए।
Read Also : http://Maharashtra Election 2024 : Devendra fadnavis के बाद अब Eknath Shinde भी बोले- मैं CM की रेस से बाहर