जम्मू में रॉकेट हमलें से हालात तनाव पूर्ण, मां वैष्णों की यात्रा पर गए एमपी के फसे यात्री

इंदौर। गुरूवार की रात पाकिस्तान की ओर से हमला किया गया। जम्मू में रॉकेट से किए गए हमलें से हालात तनाव पूर्ण हो गए है। इसी बीच खबर आ रही है कि एमपी के इंदौर के रहने वाले लोग कटरा में फंस गए है। इंदौर के बाणगंगा से वे मां वैष्णों की यात्रा पर गए हुए है। हमले के चलते जम्मू में ब्लैकआउट घोषित किया गया है। सेना ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सभी को होटल में ही रहने के निर्देश दिए गए है।

बज रहे सायरन

जम्मू एयरपोर्ट के पास रॉकेट से हमला होने के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। हवाई सेवा को फिलहाल रोक दिया गया है। बताते है कि पूरा क्षेत्र रात गुप अंधेरे में डूबा रहा। लाइट जलाने की इजाजत किसी को भी नही थी। पूरी रात सायरन बजते रहें। लोगो को घरों में रहने के लिए एलाउंस मेंट किए जा रहे थे। बताया जाता है कि जो ट्रेन चल रही है वह फुल है और बस एवं कार चालक पंजाब-दिल्ली जाने के लिए तैयार नही है। लोग अपने घरों के लिए निकलना चाहते है, लेकिन उनके पास रूकने का ही फिलहाल आफसन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *