Sitare Zameen Par Controversy: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर उठी बॉयकॉट की मांग

Sitare Zameen Par Controversy

Sitare Zameen Par Controversy: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान(amir khan controversy) की आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म के ट्रेलर से पहले ही फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठने लगी है। हालांकि बॉलीवुड में आए दिन ऐसे मुद्दे उठते रहते हैं परंतु आमिर खान का यह मुद्दा केवल फिल्म के बॉयकॉट के लिए नहीं बल्कि भारतीय तिरंगे को डीपी में लगाने की वजह से उठा है।

Sitare Zameen Par Controversy
Sitare Zameen Par Controversy

आईए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला? (Kya hai sitare zameen par vivad)

जैसा कि हम सब जानते हैं 8 मई 2025 के दिन आमिर खान अपनी फ़िल्म सितारे जमीन का ट्रेलर रिलीज करने वाले थे, परंतु भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते उन्होंने देश को प्राथमिकता देते हुए इस ट्रेलर के रिलीज को रद्द कर दिया और अचानक से उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर भारतीय तिरंगा लगा दिया जिसके चलते यूजर इसे प्रमोशन स्ट्रेटजी मानने लगे।

सोशल मीडिया पर अपनी DP पिक्चर बदलने के बाद से ही लोगों को लग रहा था कि आमिर खान इस मामले पर संवेदनशील नहीं दिखाई दे रहे हैं क्योंकि भारत-पाक मुद्दे पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और ऑपरेशन सिंदूर को भी उन्होंने कोई समर्थन नहीं दिखाया और एकदम से सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगा दिया। नेटीजंस इसे रणनीति और दिखावटीपन बताने लगे इसकी वजह से सोशल मीडिया पर आमिर खान की मूवी सितारे जमीन का बायकाट होने लगा।

‘सितारे ज़मीन पर’ की कहानी और थीम

बता दें आमिर खान की मूवी ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025(sitare zameen par release date) को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा (genelia d’souza)भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी और थीम काफी दिलचस्प है। बता दे यह फिल्म स्पेनिश फिल्म चैंपियंस(spanish movie champions) की आधिकारिक हिंदी रीमिक्स है। इस फिल्म में आमिर खान मानसिक रूप से अलग क्षमता वाले खिलाड़ियों की बास्केटबॉल टीम के कोच हैं। यह फिल्म तारे जमीन की थीम को ही आगे बढ़ते हुए बनाई जा रही है।

और पढ़ें: Amitabh Bachchan Twitter Post: अमिताभ बच्चन ने 17 दिनों के बाद ट्विटर पर तोड़ी चुप्पी

हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आमिर खान ने इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज को स्थगित करने का निर्णय ले लिया था परंतु फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर जोर-जोर से किया जा रहा है। आमिर खान और उनकी टीम द्वारा फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन किए जाने के बावजूद भी कुछ लोग आमिर खान की पिछली हरकतों की वजह से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं जिसमें लोग फ़िल्म PK में धार्मिक प्रतीकों का मजाक उड़ाने और देश के प्रति असंवेदनशील होने की बात भी कह रहे हैं।

कुल मिलाकर आमिर खान फिलहाल जितना भी डैमेज कंट्रोल कर लें, नेटीजंस आमिर खान से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सितारे जमीन पर मूवी को नेटीजन का प्यार मिलता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *