Sita Soren News In Hindi: झामुम छोड़ भाजपा में शामिल हुईं सीता सोरेन ने अपनी ही पार्टी कार्यकताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। जिसके कारण से प्रदेश भर में सायसी हलचल मचा हुआ है।
हेमंत सोरेन की भाभी और दुमका लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन ने हार का ठीकरा अपनी पार्टी कार्यकताओं फोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मुझे जानबूझ कर हराया है। ये वहीं लोग है जो मेरे टिकट मिलने नाराज़ होकर पार्टी लाइन से हटकर ‘गदरी’ की है। मैं इस सीट से हारनेवाली नहीं थी। इन लोगों मेरे और पार्टी के लिए ठीक से जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया।
सीता सोरेन के इस बयान पर दुमका सीट से भाजपा पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने, सीता सोरेन के ‘गद्दारी’ वाले बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। सुनील सोरेन ने कहा, “अगर वह गद्दारी की बात को साबित कर दें तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे।” बता दें कि शिबू सोरेन की बड़ी बहू के ताजा बयान से प्रदेश की सियासत में पूरा बवाल मचा हुआ है।
सीता सोरेन के बयान से आहत होकर बीजेपी नेता सुनील सोरेन ने 17 मई सोमावर को कहा कि इस तपती धूप में मैं और मेरे जैसे पार्टी अनेक कार्यकताओं ने पार्टी के जीत के लिए पूरी लगन से काम किया है। उन्होंने ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर पार्टी आलाकमान जांच करें और इसमें जो भी दोषी पाएं जाएं उन पर गंभीरता से सीधा कारवाई हो। सुनील सोरेन ने मुखर होकर कहा, जेएमएम से कल बीजेपी में आने वाली सीता सोरेन हमें नसीहत न दें।
वहीं इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि इस बार दुमका विधानसभा से साल 2019 से ज्यादा मतों से लीड है। उन्होंने दुमका प्रत्याशी सीता सोरेन के ऐसा बयान को शर्मनाक बताया है। डॉ लुईस ने कहा हम पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। हमलोगों पर इस तरह का आरोप लगाया जाना काफी पीड़ादायक है।
भाजपा के प्रदेश महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि सीता सोरेन को जो भी आरोप लगाना है वो लगाएं। मुझे उनके बयान पर कुछ नहीं कहना है। अगर हमसे प्रदेश संगठन कुछ भी पूछेगा तब हम उन्हें बताएंगे। वैसे भी ऐसी बातों को मीडिया या सार्वजनिक मंच पर कहने के बजाए पार्टी के उचित फोरम पर ही कहा जाना चाहिए। इसको लेकर हम शीर्ष नेताओं से बात ज़रूर करेंगे।