Site icon SHABD SANCHI

Sidhi News: आदिवासी छात्राओं से रेप की घटना की जांच अब SIT के हांथ

sidhi rape case

sidhi rape case

Sidhi Rape Case: सीधी की इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गंभीरता दिखाई है. सीएम ने इस घटना पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. सीएम के निर्देश पर अब सीधी में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के साथ हुई इस घिनौनी घटना की जांच एसआईटी करेंगी. इसके लिए 9 सदस्यी टीम बनाई गई है जिसकी कमान महिला एसडीओपी रोशनी सिंह को सौंपी गई है.

Sidhi Rape Case: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एसटी वर्ग की छात्राओं स्कॉलरशिप का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने 7 अलग-अलग छात्रओं के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. आरोपियों ने यूट्यूब के जरिए आवाज बदलने वाले मोबाइल ऐप की जानकारी ली. इसके जरिए वे आवाज बदलते थे, फिर छात्राओं से बात करते हुए उन्हें स्कॉलरशिप का झांसा देकर ज्यादती की जाती थी. इस मामले में कुल 4 आरोपी शामिल हैं, जो लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया करते थे. यह पूरा मामला मझौली थाना क्षेत्र का है.

सीधी की इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गंभीरता दिखाई है. सीएम ने इस घटना पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. सीएम के निर्देश पर अब सीधी में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के साथ हुई इस घिनौनी घटना की जांच एसआईटी करेंगी. इसके लिए 9 सदस्यी टीम बनाई गई है जिसकी कमान महिला एसडीओपी रोशनी सिंह को सौंपी गई है. अब एसआईटी पूरे मामले की जांच करेगी. इसके बाद 7 दिन में अपने रिपोर्ट पेश करेगी. इस मामले में पाक्सो एक्ट (PACSO Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद सरकार पर विपक्ष हावी

सीधी की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की सीधी की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही सीधी जाएगा. कांग्रेस के आदिवासी नेता पीड़िताओं और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. परिवार और पीड़िताओं से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. तुरंत मुख्यमंत्री आदेश जारी करें, CBI जांच होना चाहिए. सीधी पेशाब कांड के बाद फिर हुआ आदिवासी समाज पर अत्याचार हुआ है.

इस मामले पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में आदिवासी छात्राओं से स्कॉलरशिप का लालच देकर गलत कार्य करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसा निंदनीय कृत्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं, आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने और ठोस साक्ष्य जुटाने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जो पूरे तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.

इसे भी पढ़ें-Sidhi News: स्कॉलरशिप के नाम पर 7 से अधिक छात्राओं से रेप!

Exit mobile version