छपरा चुनावी हिंसा मामले में राबड़ी आवास पहुंची SIT

chhapra news -

SIT reached Rabri residence: छपरा चुनावी हिंसा की जांच कर रही SIT, रोहिणी आचार्य सहित कई लोगों पर एफआईआर दर्ज। SIT टीम हिंसा की जांच करने पहुंची राबड़ी आवास। राजद (RJD) और भाजपा पर पहले ही एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। हिंसा से जुड़े मामले की जांच करने आज SIT की टीम राबड़ी के आवास पहुंची है।

Chhapra election violence: छपरा के चुनावी हिंसा में 21 मई को गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं दो अन्य लोग घायल हुए थे। कल बुधवार को मृतक के परिजन ने नगर थाने में 11 अज्ञात लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करायी है। राजद (RJD) और भाजपा पर पहले ही एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। हिंसा से जुड़े मामले की जांच करने आज SIT की टीम राबड़ी के आवास पहुंची है।

Chhapra election violence: छपरा में 20 मई को मतदान केंद्र पर एक छोटा सा विवाद, अगले दिन 21 मई को एक बड़ा हिंसा में तब्दील हो गया। भाजपा और आरजेडी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। इस हिंसा में गोलीबारी भी हुई। गोली लगने से एक व्यक्ति को मौके पर ही मौत हो गई। इस हिंसा में दो अन्य लोग गंभीर रूप घायल हो गए। इस क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा। सारण जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस तनाव को खत्म करने के लिए दो दिनों से इंटरनेट कनेक्शन बंद किया हुआ है।

प्रशासन के मुताबिक छपरा संसदीय क्षेत्र ‌में 25 मई तक इंटरनेट कनेक्शन बंद रहेगा। वहीं एसआइटी (SIT) की टीम इस घटना की जांच कर रही है। SIT की टीम आज 23 मई गुरुवार को राबड़ी आवास पहुंची। बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पर पूर्व मुख्यमंत्री के बॉडीगार्ड को लेकर घूमने का भी आरोप लगाया है। सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि इस सिलसिले में भी SIT की टीम जांच करने पहुंची होगी।

छपरा हिंसा मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हिंसा पर भाजपा और राजद एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच लालू यादव के बेटी, तेजस्वी यादव की बहन और छपरा से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर भी एफआईआर दर्ज हुआ है। उनपर आरोप है कि आचार संहिता का उल्लंघन की है। रोहिणी आचार्य पर अपने समर्थकों को उकासने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।

राजद नेता भोला यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। छपरा के एसपी गौरव मंगला ने बताया कि आरजेडी की ओर से रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमला करने के संबंध में भी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने मीडिया से बातचीत अपने ऊपर जानलेवा हमले की बात कही थी। रोहिणी आचार्य का कहना है कि आरजेडी के तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी। बता दें कि 21 मई मंगलवार के सुबह छपरा में मुफस्सिल थाना के तेलपा भिखारी चौक के पास यह फायरिंग हुई थी। इस गोलीबारी में मारे गए युवक की पहचान चंदन राय रूप में हुई थी। जबकि घायलों युवकों की पहचान गुड्डू राय और मनोज राय के रूप में हुई थी। फिलहाल घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच (PMCH) अस्पताल में चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-राजा भैया और अनुप्रिया पटेल की ज़ुबानी जंग से यूपी में तेज हुई सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *