Satna News: दोस्त के साथ मिलकर छोटी बहन ने की भाई की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

Sister murdered brother in Satna


Sister murdered brother in Satna: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में हुई युवक की अंधी हत्या का सनसनीखेस खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में मृतक की ही छोटी बहन और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया। जिन्होंने दुपट्टे से गला घोटकर युवक की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी बहन, मृतक भाई से परेशान थी। वह नशे की हालत में रोजाना बहन के मकान में जाकर गाली गलौच करता था। जिससे तंग आकर बहन ने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। बतादें कि 20 जनवरी को बिरला रोड स्थित पावर हाउस के पीछे गणेश प्रताप सिंह नामक युवक का शव मिला था। मृतक के परिजन उसे घायल हालत में समझकर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चौकाने वाली बात सामने आई। मृतक अक्सर छोटी बहन वर्षा सिंह के साथ गाली गलौच करता था इस बात पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने छोटी बहन को पूछताछ के लिए जब थाने बुलाया तो उसने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक गणेश प्रताप सिंह उर्फ दीपू की हत्या उसकी छोटी बहन वर्षा सिंह ने अपने दोस्त नवीन गर्ग के साथ मिलकर की थी। बताया गया कि गणेश शराब के नशे का आदी था, वह रोजाना वर्षा और उसके दोस्त को नशे में गालियां देता था। घटना दिनांक की रात 19 जनवरी को एक बार फिर वह वर्षा के घर पहुंचा और नवीन को देखकर भड़क गया। इस तरह से भाई से तंग आकर वर्षा ने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई और वर्षा के कहने पर नवीन शराब पिलाने का झांसा देकर गणेश को सुनसान जगह पर ले गया जहां पीछे-पीछे उसकी बहन भी गई और वहां दोनों ने मिलकर गणेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस पूरी हत्या का खुलासा कर दिया है और वारदात में शामिल मृतक की बहन सहित उसके दोस्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *