Site icon SHABD SANCHI

सीधी में ननद-भौजाई सोन नदी की गहराई में डूबी, एक महीला की मौत

सीधी। बुधवार की शाम सीधी जिले के सोन नदी में मौनी अमावश्या पर्व पर डूबकी लगाने पहुची ननद-भौजाई नदी के पानी की गहराई में समा गई। पानी में डूब रही महिलाओं में से एक महिला को लोगो ने बचा लिया, जबकि 23 साल की शिवानी रजक निवासी पनवार सोनवर्षा की मौत हो गई है।
मायके आई थी महिला
जानकारी के तहत मृतिका शिवानी अपने मायके आई हुई थी और अपनी ननद रिया के साथ सोन नदी में डूबकी लगाने के लिए गई हुई थी। जंहा दोनो पानी की गहराई में चली गई, हांलाकि नदी में मौजूद लोगो ने उन्हे पानी से बाहर निकाला और चुरहट के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक शिवानी की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। ज्ञात हो कि मौनी अमावश्या पर्व पर सीधी जिले के लोग सोन नदी की पावन जल धारा में डूबकी लगाकर पूजा-अर्चना करते है। यही वजह है कि ननद-भौजाई भी इस पर्व पर पुण्य लाभ लेने के लिए सोन नदी पहुची।

Exit mobile version