Site icon SHABD SANCHI

शहडोल में SISF जवानों ने गांव में घुसकर एक परिवार को पीटा, ग्रामीण के आक्रोश पर मांगी लिखित में माफी, जानिए पूरी घटना

शहडोल। जिले में एसआईएसएफ जवानों द्वारा चोरी के संदेह में एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना जिले के खैरहा थाना अंतर्गत छिरहटी गांव में शनिवार रात की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों का सिंहपुर अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एसआईएसएफ ने जिस युवक और उसके परिजनों को मारा है, उनका चोरी से कभी वास्ता नहीं रहा है। हालांकि घटना के बाद एसआईएसएफ ने अपनी गलती स्वीकार ली है। लेकिन शिकायत वापस लेने के लिए जवान पीड़ित परिवार को अपनी धमका भी रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: इंदौर की बेटी ख़ुशी बनी Miss MP, अब मां का सपना पूरा करने के बनना चाहती हैं Miss इंडिया

घर से बाहर पेशाब करने निकला था युवक
पीड़ित युवक प्रभात साहू ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। इन दिनों वह अपने घर आया हुआ है। शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे घर से बाहर पेशाब के लिए निकला तभी उस पर राजेंद्रा खदान की तरफ से कुछ लोग टॉर्च की रोशनी मारने लगे। कॉलरी के बाहर सड़क के किनारे पेशाब कर रहे युवक ने जब इसका विरोध किया तो जवानों ने उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने बचाव के लिए चिल्लाया तो घर से उसके चाचा किशन साहू, चाची मंजू साहू और भाई शिवम साहू बचाने के लिए दौड़े। इस बीच 2 बोलरो में सवार होकर एसआईएसएफ के जवान गांव के भीतर आ गए और परिवार के सदस्यों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की।

रात में ही रिक्रियट हुआ क्राइम सीन
कोयला चोरी के संदेह में एसआईएसएफ जवानों द्वारा की गई मारपीट से ग्रामीण आक्रोश में आ गए। बड़ी संख्या में लोग खैरहा थाना में एकत्रित हो गए। जिसके बाद इसके बाद एसआईएसएफ के अधिकारी जवानों के साथ थाना पहुंचे। खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने पीड़ित परिवार और एसआईएसएफ जवानों के साथ दोबारा क्राइम सीन रीक्रियेट करवाया। जिसके बाद जब यह साफ हो गया कि गलती एसआईएसएफ के जवानों की है। तब गलती रात में ही एसआईएसएफ के इंस्पेक्टर नेताम और उप निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने लिखित में माफी मांगते हुए भविष्य में गलती नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चोरी के संदेह में गलती से यह घटना हुई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version