विंध्य के बाण-सागर एवं बकिया बराज के बज रहे सायरन, खोले गए डैम के गेट

रीवा। विंध्य क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से शनिवार को पानी ने हाहकार मचा दिया। जोरदार बारिश के चलते शहडोल के बाणसागर डैम का जल स्तर बढ़ गया और बांध प्रशासन डैम का गेट खोलने के लिए ने सिर्फ सायरन बजाय बल्कि 12 जुलाई, शनिवार दोपहर 1 बजे रेडियल गेट खोल दिए गए, जिससे 2500 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत बाण सागर डैम में 339.13 मीटर तक पानी भर गया है। ज्ञात हो कि बाणसागर डैंम का जल भराव छमता 341.65 मीटर है। यही वजह है कि समय पर बांध का पानी निकालने के लिए डैम प्रशासन ने फिलहान 7 गेट खोले है।

यहां छोड़ा जा रहा पानी


बाण सागर डैम से सोन नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। इससे सीधी, सतना, उमरिया, शहडोल समेत इससे लगे जिलो को बाण सागर डैम का पानी प्रभावित करता है। इस डैम का पानी सोन, बीहर, टमस आदि नदियों में पहुचता है। इसी तरह बीहर बकिया बराज के सभी गेट खोले गए है। बांध से पानी टमस नदी में छोड़ा जा रहा है।

उफनाई मंदाकिनी नदी

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी भी उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से रामघाट, भरतघाट सहित सभी प्रमुख घाट डूब गए हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई घरों और दुकानों में पानी घुसने की खबरें हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *