Mohammed Siraj ; हैदराबाद में सिराज का जलवा, जीत के बाद स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब

MOHAMMAD SIRAJ

Siraj Haidrabad Road Show ; भारत की टी 20 विश्व कप की जीत के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक सभी प्लयेर्स का रोड शो हुआ जिसमे लोगो की तादाद लाखो में थी पर इसके बाद भी फैंस अपने प्लेयर्स को प्यार करना बंद नहीं कर रहे हैं। इंडिया में सेलिब्रेशन रुक ही नहीं रहा है और इसी के चलते जब 5 जुलाई कि शाम जब मोहम्मद सिराज अपने शहर हैदराबाद पहुंचे तो एयरपोर्ट पर ही हज़ारो लोगों की भीड़ थी, ये सारे क्रिकेट के फैंस थे जो सिराज से मिलने हैदराबाद एयरपोर्ट पर इकठ्ठा हुए थे।

सिराज के लिए स्पेशल रोड शो रखा गया ;

हैदराबाद एयरपोर्ट पर जब मोहम्मद सिराज पहुंचे तो भीड़ बहुत ही बढ़ गयी। सिराज के लिए एयरपोर्ट से घर तक रोड शो रखा गया, जिसके दौरान सिराज ने हाथ में तिरंगा और गले मैडल भी पहना था। रोड शो में फैंस के इस प्यार को सिराज ने अपने फ़ोन में कैप्चर भी किया। भीड़ बहुत हो जाने की वजह से पुलिस फाॅर्स सिराज और उनकी गाड़ी को प्रोटेक्ट कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *